Monday, September 5, 2011

कॉंग्रेस के लिए काम करने है अग्निवेश



कॉंग्रेस के जासूसो मे अग्निवेश

03. Sep, 20114 टिप्पणियाँ 41 Views
Build Your Website in Minutes
भगवा विरोधी "सेकुलर सहयोगी"


रामलीला पर अण्णा हज़ारे की अनशन लीला के समानांतर एक स्टिंग लीला भी सम्पन्न हुई । इस स्टिंग लीला में स्वयं को स्वामी कहने वाले अग्निवेश नामक एक वेशधारी ढोंगी का भंडाफोड़ हुआ । अग्निवेश किसी भी आंदोलन के मंच पर चढ़ने के लिए कुख्यात है । अण्णा हज़ारे की अनशनलीला में भी वे सहनायक की मुद्रा में सुर्खियों में नजर आते थे । ऐसा सदेश जाता था मानो अण्णा हज़ारे उपवास करके भी चुस्त दुरुस्त है तो उसमे अग्निवेश का भी कोई न कोई तप प्रभाव होगा, जैसे अग्निवेश भोजन करते हो और ऊर्जा अण्णा हज़ारे को मिलती हो । इस स्टिंग लीला से अग्निवेश वस्त्र होते हुए भी पूरी तरह नंगे हो गए है । अग्निवेश की करतूत को स्टिंग लीला करनेवाले ने यूट्यूबपर प्रकाशित कर दिया हैं । अण्णा हज़ारे मेदांत अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकीय सेवा प्राप्त कर रहे थे तभी अग्निवेश को टीमअण्णा के समर्थक गरियाने लगे । यह प्रताप यूट्यूबकी कृपा से संभव हुआ था । स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से जो सत्य सार्वजनिक हुआ, उसके अनुसार अग्निवेश किसी कपिल नामक व्यक्ति से टेलीफोन पर कह रहे थे की कि टीमअण्णा के लोग पागल हाथी कि तरह टकराने पर आमादा हैं । हर किसी के दिमाग में पहला प्रश्न कौंधा यह कपिल नमक व्यक्ति कौन हैं ? कहीं केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल तो नहीं । कपिल सिब्बल, अण्णा हज़ारे और स्वामी रामदेव कि अनशनलीला के आंदोलन विच्छेदन कि सुपारी प्रधानमंत्री से प्राप्त कर चुके थे । अण्णा के जैसे मीडिया के प्रचार से दूर रामदेव जी के महाआंदोलन को ध्वस्त करने मे इस अग्निवेश कि महत्वपूर्ण भूमिका के चलते उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था। अण्णा हज़ारे जब अनशन के लिए दिल्ली मे प्रवेश हुए तो उन्हें तिहाड़ भेजने कि युक्ति भी प्रधानमंत्री को कपिल सिब्बल और चितांबरम जैसे वकीलों ने ही दी थी । जिसके चलते अण्णा के समर्थन में देशव्यापी आक्रोश उमड़ा । तिहाड़ से लेकर रामलीला के मंच तक स्वामी अग्निवेश छाया कि तरह अण्णा के साथ थे । पाँच अप्रैल के अनशन के समय तो ऐसा दृश्य था मानो अण्णा हज़ारे कि अनशन लीला के सूत्र संचालक अग्निवेश ही हो ।
उड़ीसा मे दाल नहीं गली
माइक मित्रके रूप में उनकी भूमिका पूरे देश ने देखी । अण्णा कि अनशनलीला में जो भूमिका किरण बेदी ने निभाई, स्वामी रामदेव के आंदोलन में वही भूमिका अग्निवेश कि थी । जिसे मंच पर चढ़कर महात्मा गांधी कहते थे उसी मंच से उतरते ही पागल हाथी । एनजीओ छाप दलालो का यह दोगलापन पूरे देश को समझाना चाहिए । अग्निवेश किसी जमाने में पूर्वाञ्चल की डॉलर राजधानी भदोही में घुसे । बाल श्रमिकों के उत्पीड़न के नाम पर वहाँ के उद्योगो को ताला ठुकवा दिया अपने आकाओ को खुश करने मे कोई कसर नहीं छोडी, एनजीओ की आड़ मे भरपूर कमाए । भदोही का यह उद्योग हरियाणा और दिल्ली के आस पास चला आया । पूर्वाञ्चल फटेहाली के लिए मजबूर हो गया । अग्निवेश इस तरह का प्रताप हर वर्ष देश के किसी न किसी कोने में करते हैं । कहीं भी मंच सजा हुआ हो और अपने एनजीओ का प्रचार करने का मौका हो तो वहाँ ऐसे अग्निवेशी नामक सरकारी जासूसों का पहुंचना तय हैं, इसी शौक के चलते उनकी 4-5 बार धुलाई हुई है । चूंकि वे अपने आप को साधू समझते हैं सो अपनी इस तरह की धुनाइयों को गर्व के साथ प्रभु का प्रसाद समझते हैं ये बात सभी को पता हैं की अग्निवेश सिर्फ नाम का अग्निवेश है अंदर पूरा इस्लाम और वामपंथ भरा हुआ है चाहे कश्मीर के भिखारियों के लिए रोना हो या बद्रीनाथ, अमरनाथ के संदर्भ मे नौटंकी करना हो । अग्निवेश अपने आप को आर्यसमाजी कहते फिरते है, आर्यसमाज के प्रवर्तक श्री महर्षि दयानन्द सरस्वती का सत्यार्थ प्रकाशइस्लाम की चीर फाड़ का प्रखरतम ग्रंथ है । लेकिन अग्निवेश को मुल्लावाद की राजधानी देवबंद में रोजा इफ्तार कराते देखा जा सकता हैं । इसी से उनकी हरामपंथी स्थापित होती हैं ।
अब अग्निवेश का पत्ता तो कट गया, सभी लोगो की आँखें भी खुल गई हैं, सो अग्निवेश का आग बबूला होना स्वाभाविक था, सो उन्होने अपनी खासमखास शैली में तथाकथित कपिल को फोन कर सलाह दे डाली, इस खबर के बाद मे तो कुछ मीडिया चेनलों ने अग्निवेश के कपिल महाराज संबंधीझूठ पर मखौल भी उड़ाया, अग्निवेश के अनुसार की उन्होने किसी कपिल महाराज को फोन किया था लेकिन कपिल महाराज ने कहा की महीने से उनकी बात नहीं हुई है अग्निवेश से, शायद कपिल देव से बातचीत हुई होगी इनकीप्रश्न है की किसी भी अनशन धरणे के मंच में अग्निवेश कैसे घुस जाते हैं और क्यूँ ? मंच से सरकार के लिए जासूसी क्यूँ करते हैं, क्या धरना- प्रदर्शन आयोजित करके सरकार के लिए जासूसी करके पैसे एंठना ही नया धंधा है ? इस तरह के धंधेबाज कोई अकेले अग्निवेश तो होंगे नहीं । दिल्ली दरबार में ऐसे धंधेबाजों की सूची लंबी हो सकती हैं आज अण्णा हज़ारे को एक धंधेबाज पागल हाथी कह रहा हैं कल कोई उन्हें पागल कुत्ता कहने का दुस्साहस कर सकता हैं यह दुसाहस अण्णा के नजदीकी भी कर सकते है क्योंकि राजनीति की गति निराली होती है यह भारत का 64 वर्षो का घिनौना कोंग्रेसी इतिहास बताता है । अग्निवेश के स्टिंग से उनका पत्ता तो कट गया ।
जगदीश देसरडा अण्णा हज़ारे के दशको पुराने साथी हैं । अण्णा हज़ारे के गांधीवाद में वे उनके गुरूभाई समान हैं । देसरडा ने जंतर मंत्र के आंदोलन के बाद यह दावा किया था की केजरीवाल सिसोदिया की मंडली ने आंदोलन से उनका पत्ता काटा । दावा किया था की केजरीवाल सीसोदिया की मंडली ने उनका पत्ता काटा, अग्निवेश का पत्ता काटा , अब किसी और का भी कट सकता है इस तरह के आंदोलन पट्टेबाजों के हाथ लग जाएँगे तो सट्टेबाजों के यहाँ जाकर ये गट्टेबाजों जैसी हरकते करेंगे ही ।
- जाते जाते अग्निवेश की करतूते भी देखिये ।
  • अग्निवेश आर्य समाजी नहीं है, इन्होने स्वयं ही एक संस्था बनाई है “World council of Arya Samaj” (यहाँ देखें ) शायद उद्देश्य  मलेच्छों की मदद करने के लिए, क्योंकि यह विवेकानंद जी के जैसे भगवे वस्त्र पहन कर के लोगो को गुमराह कर रहा है, आप स्वयं आर्य समाज की वेबसाइट में देख सकते है की यह अध्यक्ष नहीं है….
  • इसने अतीत में हरियाणा के शिक्षा मंत्री का पद ग्रहण किया हुआ है
    • अरुंधती रॉय, गिलानी, शबीर अहमद, उमर अब्दुल्लाह, यासीन मालिक ,  विनायक सेन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, तीस्ता शेतलवाद, मदनी etc इसके परम मित्र है  जो हर दिशा से इसके उद्देश्य को दिशा देते है
    • शबाना आजमी जैसे सेकुलर महाराष्ट्र से मदनी दक्षिण से, गिलानी जैसे आतंकवादी कश्मीर से, आजाद जैसे माओवादी हेदराबाद, आंध्र से, राजस्थान गुजरात में इसकी डाल नहीं गल पा रही है वो इसे अच्छी तरह पता हैबंगाल में विनायक सेन और अरुंधती रॉय…. और आगे देखें https://www.facebook.com/note.php?note_id=163538007036899
    • छतीसगढ़ की बीजेपी सरकार के खिलाफ यही कार्य कर रहे है (यहाँ देखें)


पोस्ट ईमेल के द्वारा प्राप्त करें !

हमारे साथ जुड़िये !

ShreshthbharatShreshthbharat
6Share

सबंधित पोस्ट

उन नेताओ का भी स्टिंग ऑपरेशन करो जो सरकारी खर्चे पर चुपके से अफजल गुरु को मिलने जाते है ।
  • उन नेताओ का भी स्टिंग ऑपरेशन करो जो सरकारी खर्चे पर चुपके से अफजल गुरु को मिलने जाते है ।
एक इकलोते यही ऐसे लोग है जो देश के लिए खाते है…..
  • एक इकलोते यही ऐसे लोग है जो देश के लिए खाते है…..
पीड़ित कश्मीरी पंडितो के लिए शो करता तो शाहरुख मियां का सेकुलरवाद अच्छा लगता
  • पीड़ित कश्मीरी पंडितो के लिए शो करता तो शाहरुख मियां का सेकुलरवाद अच्छा लगता
घोटालो मे पत्रकारो के नाम आने से यही लग रहा हैं, पत्रकारिता अब धर्म नहीं, धंधा अधिक बन गया है ।
  • घोटालो मे पत्रकारो के नाम आने से यही लग रहा हैं, पत्रकारिता अब धर्म नहीं, धंधा अधिक बन गया है ।

4 टिप्पणियाँ

  1. स्वदेशी भारतस्वदेशी भारत03. Sep, 2011
Comment Arrow
महाहरामी है ये सूअर !
श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट मुल्लो के लिए खोलने के लिए धरना करने बैठा था ये सूअर
Comment Arrow
अग्निवेश पाकिस्तानी जासूस है. हरदम भारत विरोधी काम करता रहता है.
  1. Santosh KimothiSantosh Kimothi04. Sep, 2011
Comment Arrow
देशद्रोही…..
  1. shakt dhyani05. Sep, 2011
Comment Arrow
बद्रीनाथ और देवप्रयाग मैं मुसलमानों के लिए इंच भी जगह नहीं है दुबारा अग्निवेश यदि बद्रीनाथ के बारे मैं बोला तो इसका विरोध होगा

अपनी टिप्पणी दें !

फेसबुक से प्रवेश करें




स्वदेशी भारत भारत अज्ञानी नहीं !

भारत के पहले काले अंग्रेज़ जवाहर लाल के समय मे विज्ञान के संबंध में यह धारणा व्याप्त कर ली गई थी की पश्चिम का विज्ञान ही श्रेष्ठ है जिन्हे भारत से हटाने के लिए हमें इतनी मेहनत करनी पड़ी और खून बहाना पड़ा या इसलिए पश्चिम जो कहे वही सहीयह हीन भाव सर्वसाधारण मे बैठा दिया गया था, हमने उनके चिकित्सा ज्ञान ...
यहाँ से देखे
shreshthbharat
AdAdAdAd

सर्वाधिक लोकप्रिय

  • कॉंग्रेस के लिए काम करने वाले जासूसो मे अग्निवेश का नाम सर्वोपरि है …
  • हमारे आड़े जो आएगा उसके पीछे सीबीआई छोड़ देंगे हम !
  • यह दौलत श्रद्धा व त्याग कि उत्पत्ति हैं जिस पर सरकारी मुंहलगों  की कड़ी नजर हैं
  • हम ‘दो हमारे दस’ जैसे मामले शरीयत के अंतर्गत आ सकते है, हिंदुस्थान कि अर्थव्यवस्था नहीं
  • राहुल बाबा ने ऐसा क्या कारनामा किया की वे पीएम पद के योग्य हो गए ?

हिन्दी मे लिखना आसान है अब

अब भारतीय भाषाओ मे लिखना हुआ और भी आसान है, माइक्रोसॉफ्ट इंडिक भाषा इनपुट उपकरण में मदद करता है आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज या वेब पर किसी भी अनुप्रयोग (application ) जैसे वर्ड, पॉवर पॉइंट, लोटस नोट, फेस बुक, कही भी, किसी भी आवेदन में भारतीय भाषा मे आसानी से लिख सकते है, इसका प्राथमिक इनपुट तंत्र लिप्यंतरण है,
यहाँ से देखे

फेसबुक पर कुछ मित्र प्रष्ट

नवीन ट्वीट

नवीनतम टिप्पणी

बद्रीनाथ और देवप्रयाग मैं मुसलमानों के लिए इंच भी जगह नहीं है दुबारा अग्निवेश यदि बद्रीनाथ के बारे मैं बोला तो इसका विरोध होगाshakt dhyani

सहयोगी

साहित्य

© 2011श्रेष्ठभारत सर्वाधिकार सुरक्षित.
विज्ञापन हेतु संपर्क करे
साथ मे जुड़िये
दान करें
Powered by WordPress

 

आइये जाने स्वामी अग्निवेश को

by ShreshthBharat on Friday, 08 April 2011 at 12:21
नोट: हम भ्रष्टाचार के आन्दोलन में अन्ना हजारे के साथ है, पहले से ही जुड़ें हुए है, और यह मानते है की देश की सभी समस्याओ में सबसे पहली समस्या भ्रष्टाचार है .....हम सभी राष्ट्रवादी रामदेवजी से चाहते है की इस ढोंगी हिंदू द्रोही अग्निवेश को भारत स्वाभिमान से निकाल फेंके , हमारे यहाँ कोई कमी नहीं है अकल्मंदो की जो देश द्रोहियों को यहाँ घुसेड़े !
-------------------------- 
आइये जाने क्यूँ नफरत करते है राष्ट्रवादी  ,स्वामी अग्निवेश से और क्यों प्रेम करते है अग्निवेश मुस्लिमोंमाओवादियों और ईसाइयों से
  • जिस किसी भाई को लगता है की यह ढोंगी विवेकानंद जी का अवतार है तो यह बात मन से पूर्ण तय निकाल देंवे क्योंकि इसकी मानसिकता और आर्य समाज की मानसिकता में आकाश पाताळ का अंतर है सच तो यह है की यह आर्य समाजी नहीं है
  • इसने स्वयं ही एक संस्था बनाई है "World council of Arya Samaj" शायद उद्देश्य मुल्लो  और ईसाई मिशनरियों की मदद करने के लिए, क्योंकि यह विवेकानंद जी के जैसे भगवे वस्त्र पहन कर के लोगो को गुमराह कर रहा है आप स्वयं आर्य समाज की वेबसाइट में देख सकते है की यह अध्यक्ष नहीं है ....
  • इसने अतीत में हरियाणा के शिक्षा मंत्री का पद ग्रहण किया हुआ है 
  • वहाँ शिक्षा प्रणाली और किताबों में इतिहास में फेर फार करने के कारण इसकी डाल हरियाणा में अधिक गल नहीं पाई फिर इसने माओवादियों का साथ देना शुरू किया और दलाल का काम पकड़ा हर वार्ता में यह बीच में टपक पडता है..
  • अरुंधती रॉय, गिलानी, शबीर अहमद, उमर अब्दुल्लाह, यासीन मालिक ,  विनायक सेन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, तीस्ता शेतलवाद, मदनी etc इसके परम मित्र है  जो हर दिशा से इसके उद्देश्य को दिशा देते है  
  • शबाना आजमी जैसे सेकुलर महाराष्ट्र से मदनी दक्षिण से, गिलानी जैसे आतंकवादी कश्मीर से, आजाद जैसे माओवादी हेदराबाद, आंध्र से, राजस्थान गुजरात में इसकी डाल नहीं गल पा रही है वो इसे अच्छी तरह पता है...बंगाल में विनायक सेन और अरुंधती रॉय....
  • ये वो ही लोग है जो तिरंगे से नहीं लाल झंडे को सलाम करते है चीन को आंच भी आयें तो इनके पेट में दर्द होने लगता है...इनका एक ही धर्म है देश द्रोह.. संस्कृति, सीमाएं, भाषा, देश प्रेम से इन्हें कुछ मतलब नहीं .....
  • भारत स्वाभिमान में इसे किसीने नहीं आमंत्रित किया ये स्वयं ही उसमे घुसा हुआ है और लोकपाल बिल का सिर्फ इसलिए समर्थन कर रहा है क्योंकि इसके भी स्वार्थ छिपे हुए है वहाँ .....नहीं तो ऐसे मक्कार लोकपाल बिल का समर्थन क्यूँ कर रहा है, भगवान न करे ये एक दिन रामदेवजी और IAC के साथ भी गद्दारी करेगा !! 
  • एक बार केदारनाथ मंदिर को गैर हिन्दुओ के लिए खोलने के लिए हड़ताल पर बैठा था और सरकार पर दबाव बनाने के लिए अच्छे खासे नाटक किये इसने ..... पहले जो नास्तिक हिंदू है उन्हें केदारनाथ भेज रे अग्निवेश फिर गैर मुस्लिमों को भेजना ...
  • इसने कश्मीर मे आतंकी गिलानी से भेंट करने के बाद अमरनाथ यात्रा को पाखंड बताया .... 
जन हित में यह लेख सभी भाइयो तक पहुचाएं ...... लेकिन हम कामना करते है की स्वामी रामदेव के साथ हम सब मिलकर कोंग्रेसी कुशासन को उखाड फेंके और भारत को भगवा देश बनाने का संकल्प करें


------------------------------
आइये आर्य समाजियो ने इस मक्कार से कुछ प्रश्न पूछे है आपको दिखाते है ..... जिसमे इसकी मक्कारी छिपी है


  • What is your stand on gay marriages? Why are you supporting the movement to legalize homosexual relations in India? Is it as per Arya Samaj ideology?
  • Your co-writer recently gave interview in newspapers claiming we all are migrants in this nation. Do you support this theory of Arya Invasion which Mr Thampu loves to propagate in his college. Incidentally your website also had the same theory for 5 years and withdrawn only after a lot of controversy.
  • Why are you so much in admiration of Prophet Muhammad to call him Prophet of entire world. Satyarth Prakash, Chapter 14 has used harshest language against Prophet for his lechery, paedophilia and other misdeeds.
  • Why do want deletion of portions of last 4 chapters of Satyarth Prakash? Many news available on net itself report such statements of yours in public forum.
  • You criticize so-called Hindu terrorism and RSS/VHP etc. But why you are not as vocal in expressing condemnation against Islamic terrorism and organizations like SIMI etc?
  • Why you are so fascinated by Mother Teresa despite her being a missionary working for conversions.
  • What makes you a fan of Sonia Gandhi to call her only light of hope of spirituality at end of dark tunnel? Did you forget chapetr 6 of Satyarth Prakash which talks of ministers being only from nation. Also do you approve of her promoting her son who openly moves along with a live-in partner from venezuela or someone. Did you ever criticize her or her son in public forum for such dubious character. Afteral Swami Dayanand laid greatest importance of personal character of rulers and claimed that such people as having dubious characters should and can never be made rulers.
  • When you are so much against VHP/RSS etc, why you give special favors to and do not publicly condemn people like Sh Anil Arya who openly hold rallies and participate in programs of RSS/ VHP inclduing Amarnath Sangharsh Samiti, Shiksha Bachao Andolan etc. Why such people are in your trusted group, if you are so against RSS/VHP/ Hindu forces etc.
  • Can you give a clear statement that Sh Anil Arya or any other person for that matter, found to be involved in any sort of joint activities with RSS/VHP or any other related Hindu force, will have nothing to do with you ever and you openly condemn them for working with Hindu terrorist organizations?
  • Why have you never criticized MF Hussain for his vulgar description of Bharat Mata and Hindu deities? Why you support that as freedom of expression? If that be so, why do you not publicly support Prophet Muhammad cartoon as freedom of expression.
  • Why your article states that your are proud that Tantric Sex is part of great Indian/Hindu culture
  • For years your website prominently showed your pictures bowing to Pope and Sonia Gandhi. Does that exemplify an Arya Sanyasi?
  • You joined hands with Mahesh Bhatt. Did you ever criticize him and Shabana Azmi etc for spreading so much of pornographic mess in name of entertainment? What made you partner with such people who blatantly flout the most basic of Arya principles - they earn through skin-shows.
  • Why you give anti-India lectures across the world focussing on dismal state that India is in. Please search for Agnivesh anti-Bharat in google and you would knowi what we are referring to?
  • As a Sanyasi, what prompts you to have a website by your own name that highlights your photos and name so brightly in all pages. Is not Sanyasi someone who is above such Aishnaas (urges for fame/money/lust)?
  • What stops you from calling Quran and Bible as texts harboring hatred and irrationality? You think not even twice before condemning HIndu fascism.
This is just a snapshot of large number of such contentious issues on which Arya Samajees across world seek your clarification.
I hope we will get unambiguous reply from you covering all these points.
I would request you to mark a copy at agniveer AT gmail DOT com as well in case mails bounce from the yahoogroups due to your non-membership in them.
The copy of this mail is being circulated across all leading forums of Arya Samaj across globe.


कुछ महत्त्व पूर्ण लिंक
स्वामी अग्निवेश का माओवादियों को ‘लाल सलाम
http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-swami-agnivesh-of-the-maoist-red-salute-1984251.html
----------
भारत की चीन पाकिस्तान समर्थित दलाल मीडिया
https://www.facebook.com/note.php?note_id=156665601057473
----------
हिंदू मंदिरों में गैर हिन्दुओ के प्रवेश के लिए हड़ताल पर अग्निवेश


http://alturl.com/vxyjr
---------
पाकिस्तानी और चीन प्रेमी अग्निवेश का काला अध्याय : संघ परिवार वेबसाईट
http://www.sanghparivar.org/blog/rkm/enemy-lover-swami-agnivesh-i-love-pakistan
-----------
अग्निवेश ने गाया चीन का राग
http://abhindumahasabha.blogspot.com/2011/04/blog-post_4297.html
-----------
अग्निवेश ने मुस्लिमों से कहा वंदे मातरम मत गाओ ! 
http://www.youtube.com/watch?v=sns7o2YcyR4
-----------
अग्निवेश 
http://intellibriefs.blogspot.com/search?q=agnivesh
-----------
स्वामी रामदेव जी से निवेदन अग्निवेश को खदेडो
http://www.haindavakeralam.com/HKPage.aspx?PageID=13299


-----------
स्वामी अग्निवेश हिंदू नहीं है, हिंदू के भेष में मुस्लिम और ईसाई प्रचारक है  
http://www.casttv.com/video/65pmis1/swami-agnivesh-is-he-even-a-hindu-or-a-islamo-christian-puppet-video
---------
पूरी के जगन्नाथ मंदिर के द्वार गैर हिन्दुओ के लिए भी खोले जाएँ
http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2007-12-26/india/27984531_1_puri-temple-jagannath-temple-swami-agnivesh
---------
नक्सल पीडितों ने अग्निवेश पर हमला किया
http://www.haindavakeralam.com/HKPage.aspx?PageID=13509
-----------
नक्सलियों के दलाल अग्निवेश 
http://runbheri.blogspot.com/2011/03/blog-post_26.html
-----------
आर्य समाज के मिथ्या प्रचारक
http://satyagi.blogspot.com/2010/01/blog-post.html
-----------
नक्सल प्रभावितों ने अग्निवेश पर फैंके सड़े टमाटर
http://hindi.webdunia.com/news/news/regional/1103/26/1110326095_1.htm
-----------
गूगल से भी जाने अग्निवेश को
http://alturl.com/azkb9
-----------
अग्निवेश का असली चेहरा
http://www.datelineindia.com/samachar.aspx?Category_ID=5+&Story_ID=1013
-----------
अग्निवेश कोंग्रेस और मार्क्सवादियो के दलाल है


गोधरा और अग्निवेश
www.shreshthbharat.in/2011/03/09/godhara-verdict/


-----------
ढोंगी अग्निवेश
www.hinduwisdom.info/articles_hinduism/270.htm


-----------
गोधरा फेसले में संदेह है
http://www.sify.com/news/godhra-sentencing-based-on-dubious-evidence-swami-agnivesh-news-national-ldbq4rajbbe.html
----------
हिंदू द्रोही अग्निवेश 
http://www.haindavakeralam.com/HkPage.aspx?PAGEID=12991&SKIN=D
-----------
भगवे में छिपा मुस्लिम ईसाई भेडीयाँ
http://greathindu.com/2009/12/anti-hindu-dogmas-from-indian-media/
-----------
आइये हिंदू विरोधी मीडिया का सच और चीन समर्थित नेताओ की उनके साथ सांठ - गाँठ को जाने
https://www.facebook.com/topic.php?uid=145258605504787&topic=145&post=5619
-----------
सबुत है अग्निवेश के माओवादी होने के
http://www.janjwar.com/2011/04/blog-post_4102.html
-----------


गोधरा की फिर से जांच हो: अग्निवेश 
http://khabar.ibnlive.in.com/news/50002/1


-----------
"Hindus Of Houston" Issues Caution About Agnivesh
www.hvk.org/articles/1005/140.html
----------
शत्रु मित्र अग्निवेश
http://www.hindujagruti.org/news/6048.html
----------
ढोंगी आर्य समाजी
http://greathindu.com/?s=agnivesh&x=0&y=0
-----------
और पढ़ियें 
http://greathindu.com/?s=agnivesh&x=0&y=0
-----------
आप भी ढूंढीये इस ढोंगी के बारें में सर्च पर
@प्रताप सिंह






No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...