Saturday, October 3, 2015

मुरादाबादी रामलीला



विवेक शुक्ला 
: Saturday, September 27, 2014,
 नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) पूरे उत्तर भारत में रामलीला की धूम है। भले ही समाज कितना बदला हो हाल के दौर पर, पर रामलीला को देखने का क्रेज बरकरार है। Ramlila artists from Moradabad सबसे बड़ी बात यह है कि सभी अहम या कहें की बड़ी रामलीलाओं में मुरादाबादी कलाकार छाए हुए हैं हर बार की तरह से। राजधानी की परेड ग्राउंड रामलीला हो या चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में चल रही रामलीला, सबमें पीतल नगरी के कलाकार काम कर रहे हैं। ADVERTISEMENT परेड़ ग्राउंड रामलीला से जुड़े हुए लाला राम विलास गुप्ता कहते हैं कि मुरादाबाद के कलाकार पैसे से ज्यादा रामलीला में काम करना अपना धर्म समझते हैं। विदेशों तक धूम जानकार कहते हैं कि रंगकर्मी बलवीर पाठक ने मुख्य रूप से रामलीला मंचन में गजब का योगदान किया। जिस मुरादाबादी शैली की रामलीला की देश-विदेश तक धूम है, उस शैली को बलवीर बाबू ने ही विकसित किया। उन्हें दिल्ली के सुभाष मैदान में पर्दे बनाने के दौरान ही उन्हें रामलीला मंचन की प्रेरणा मिली। उन्होंने सुभाष मैदान रामलीला के सर्वेसर्वा उग्रसेन सिंघल से कहा कि उन्हें मंचन का मौका दिया जाए। उग्रसेन ने उन्हें स्क्रिप्ट तैयार करने को कहा। उसके बाद तो मुरादाबाद के कलाकार छा गए। 65 में युद्ध के चलते पूरे देश में रामलीला का मंचन नहीं हुआ। आदर्श रामलीला पहली बार दिल्ली में मुरादाबाद शैली की रामलीला आदर्श कला संगम की ओर से हुई थी। कहते हैं कि वर्ष 1967 से पूर्व मथुरा व ब्रज की शैली में रामलीला होती थी लेकिन मथुरा व ब्रज की भाषा में संवाद जटिल थे। इसका विकल्प निकालने में मुरादाबाद के कलाकारों को श्रेय जाता है। इन तीनों में मुरादाबाद शैली में रामलीला की प्रभावशाली स्क्रिप्ट लिखी। मुरादाबादी शैली में प्ले बैक रामलीला होती है। संवाद भी सरल होते हैं। पर्दे के पीछे से संवाद बोले जाते हैं। कलाकार बस मंचन ही करते हैं। 1967 में ये विधा शुरू हुई। 1984 में इस विधा को मुरादाबादी शैली का नाम दे दिया गया। यकीन मानिए कि आपके शहर की बड़ी रामलीला में होंगे मुरादा

Read more at: http://hindi.oneindia.com/news/india/ramlila-artists-from-moradabad-ruling-the-roost-322434.html

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...