Tuesday, October 11, 2022

आवश्यक सुचना

 आवश्यक सूचना






इस बात पर सख्त नाराज़गी हुई है कि मार्च पास्ट में लोगों की संख्या, खेतों में रिपोर्ट की गई attendance से कहीं ज्यादा होती है। मार्च पास्ट के हकदार केवल वे ही लोग हैं, जिन्होंने उस शिफ्ट में खेतों में सेवा की है।

आप सबको सख्त हिदायत दी जाती है कि कोई भी आखिरी समय में आकर मार्च पास्ट की लाईन में न लगें। 

खेतों के सुपरवाइजर और सिक्युरिटी वॉलंटियर इस बात का ख्याल रखें कि जिसने खेतों में काम नहीं किया हो, उसे लाईन में बिल्कुल न लगने दें और अगर कोई लग भी गया हो तो उसे हटा दें।

सभी लोग इस बात से अवगत रहें कि यदि आप आखिरी समय लाईन में लगते हैं तो आपको हटा दिया जाएगा। खेतों की आखिरी attendance, 3:45 बजे रिपोर्ट की जाती है। 

इस बात का, जब दयालबाग के अन्दर खेत होते हैं, खास ख्याल रखें।


रा धा स्व आ मी


कृपया इस सूचना को सभी सतसंगियों तक पहुँचाएं।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...