Thursday, October 6, 2022

मानव मस्तिष्क के रहस्य को जानने की जाने की पहल

 आगरा। मानव मस्तिष्क की रहस्य भरी दुनिया को जानने में जुटे वैज्ञानिकों का जमावड़ा लग चुका है। दयालबाग शिक्षण संस्थान डीईआई में रविवार से ‘चेतनता विज्ञान की ओर 2013’ में वैज्ञानिक दृष्टि से मस्तिष्क को पढ़ने की कोशिश शुरू की गई और संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।

डीईआई के सेंटर फॉर कान्शसनेस स्टडीज और एरीजोना यूनिवर्सिटी, अमेरिका के सेंटर फॉर कान्शसनेस स्टडीज के सहयोग से इस ‘चेतनता विज्ञान की ओर’ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पहले दिन मानव मस्तिष्क की संरचना पर चर्चा की गई। बेसिक न्यूरो एंड काग्नीटिव साइंस के तहत मस्तिष्क के जटिल न्यूरल स्ट्रक्चर और उसकी पारस्परिक समन्वय प्रणाली पर विशेषज्ञों ने विचार रखे। साथ ही अध्यात्मिक चेतनता प्राप्ति की संभावनाओं पर चर्चा की।

इसके साथ ही म्यूजिक इनरिचमेंट प्रोग्राम, कान्शसनेस एंड विजुअल प्रोसेस, इन्ट्यूटिव कान्शसनेस, म्यूजिक हायर एजूकेशन, एथिकल एजूकेशन, टीचर्स स्प्रिुच्युअल इंटेलीजेंस, इफेक्ट ऑफ मेडिटेशन पर शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। संगोष्ठी के संयोजक डॉ. विशाल साहनी ने बताया कि सम्मेलन में अमेरिका, यूरोप, जापान एवं भारत के करीब 25 अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ मानव चेतनता विज्ञान पर विचार रखेंगे। प्रोफेसर स्टुअर्ट हेमरॉफ, प्रोफेसर जेम्स बैरेल, प्रोफेसर पीटर रो, प्रोफेसर जैक सुजुन्सकी प्रोफेसर पीटर कालिंग आदि ने चेतनता पर चल रहे शोध कार्य की जानकारी दी।

बनेगा सुपर कंप्यूटर
मानव मस्तिष्क के रहस्यों को सुलझाने में वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। इसमें सफलता मिलने पर सुपर कंप्यूटर बनाया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मानव मस्तिष्क में संभावनाओं की कमी नहीं है। कुछ ऐसा हो रहा है है जिससे रिजल्ट कम आ रहे हैं।
विज्ञापन

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...