Friday, March 24, 2023

एक आवश्यक सूचना है।*

 Ra Dha Sva Aah Mi


*एक आवश्यक सूचना है।*


हिंदी प्रेम प्रचारक एवं दयालबाग हेराल्ड का प्रिंट कॉपी जो पोस्ट से आता था अब वो ऑन लाइन ही मिलेगा। 


इसके लिए वेबसाइट

www.dayalbagh.org.in

मे "weekly periodicals" मे क्लिक करें , google फॉर्म भरें वा राशि online जमा कर दें। 


सालाना राशि केवल ₹30/- होगी। 


यदि किसी ने हार्ड कॉपी के लिए राशि जमा कर चुके हैं, वे उस राशि को इसमें कनवर्ट करा सकते हैं। 


E- प्रेम प्रचारक / E- हेराल्ड के फायदे:

1. राशि ₹30/-  (हार्ड कॉपी का ₹45/- था) 

2. कोई पोस्टल विलंब नही होगा





सभी से निवेदन है की वे इस कार्य को अति शीघ्र कर लें। 

Rs।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...