Wednesday, January 3, 2024

स्मारिका

 


(परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर महाराज)


संत सतगुरु के रूप में


(पिछले दिन का शेष)


जब वे आगरा में रहते थे, अपने गुरू महाराज की सेवाएँ स्वयं करते थे, किसी दूसरे को न करने देते थे। वे उनके लिए आटा पीसते, उनका भोजन बनाते और स्वयं अपने हाथ से परोस कर खिलाते थे, प्रतिदिन प्रातः काल उनको अपने गुरू महाराज के स्नान के लिए शुद्ध पानी से भरा घड़ा अपने सिर पर लाते हुए देखा जा सकता था। यह पानी वे एक कुएँ से, जो दो मील दूरी पर था, खींच कर लाते थे। वे अपना मासिक वेतन गुरू महाराज को पेश कर देते थे जो अपने शिष्य की पत्नी और बच्चों पर ख़र्च कर देते थे और शेष धर्मार्थ कार्यों पर व्यय कर देते थे। उनके परिवार के सब कामों की देखभाल उनके गुरू महाराज करते थे और यह सब कुछ जाति -बिरादरी के लोगों के, जो कि कायस्थ थे, विरोध करने के बावजूद भी किया जाता था। जात बिरादरी के लोग यह पसंद नहीं करते थे कि उनकी जाति का कोई व्यक्ति एक संत का खाना बनाए और उनका जूठा खाए क्योंकि वह संत दूसरी जाति (खत्री) के थे। कुछ समय पश्चात् हुज़ूर महाराज ने चाहा कि वे पोस्टल सर्विस से रिटायर हो जाएँ परन्तु उनके सतगुरू ने इजाज़त नहीं दी। जब वे उत्तरी -पश्चिमी प्रान्तों के पोस्ट मास्टर जनरल नियुक्त हुए तो उन्होंने अपने संत सतगुरू के सामने घुटने टेक कर प्रार्थना की कि उनको रिटायर होने की इजाज़त दी जाए ताकि तन, मन और सुरत से आध्यात्मिक जीवन में संलग्न हो जाएँ। परन्तु संत सतगुरू ने एक बार फिर यह कहते हुए कि अपने पद सम्बन्धी कर्त्तव्यों के पालन से उनकी आध्यात्मिक उन्नति में कोई बाधा नहीं पड़ेगी, उनकी प्रार्थना अस्वीकार कर दी। उसके पश्चात आगरा छोड़ कर कई वर्षों तक नए पद पर इलाहाबाद में कार्य करते रहे। कहा जाता है कि इस समय उन्होंने बड़ी सफलता प्राप्त की और पोस्टल डिपार्टमेन्ट में कई उपयोगी परिवर्तन किए।


         ''सन् 1878 ई. में उनके गुरू के देहावसान के बाद पोस्ट मास्टर जनरल ने अपने को स्वतन्त्र समझ कर राजकीय सेवा से निवृत्ति का समय उपयुक्त समझा। वे स्वयं गुरू बन गए और उन लोगों को आध्यात्मिक उन्नति का उपदेश देने लगे जो उनके पास इस सहायतार्थ आते थे। जो लोग हुज़ूर महाराज का उपदेश सुनने के लिए आते थे वे प्रायः संसार से विरक्त हो कर सन्यासी बन जाते थे। इस कारण यह एक आम धारणा बन गई कि जो व्यक्ति राय सालिगराम साहब बहादुर के पास जाएगा वह अपना परिवार छोड़कर सन्यासी बन जाएगा। यही नहीं प्रत्युत यह भी कहा जाता था कि जो मनुष्य उनके मकान की ऊपरी मंज़िल के लैम्प की ओर भी देखता था वह भी संसार से वैराग्य लिए बिना नहीं बच सकता था। वह भी अपने परिवार को त्याग कर संसार के लिए बेकार साबित हो जाता था। अन्तिम बार जब हुज़ूर महाराज के विषय में सुना तो यह ज्ञात हुआ कि वे वयोवृद्ध व्यक्ति अभी जीवित हैं और उनके मकान पर स्त्रियों व पुरुषों की भारी भीड़ प्रतिदिन इकट्ठा होती है जो देश के भिन्न-भिन्न भागों से आते हैं। वे दिन और रात में पाँच बार, धार्मिक उपदेश देने के लिए, सतसंग करते हैं। इस कारण उनको सोने तक के लिए दो घन्टों से अधिक नहीं मिल पाते। उनके मकान पर सब का स्वागत होता है और ब्राह्मण, शूद्र, अमीर, ग़रीब और अच्छे व बुरे का कोई भेद भाव नहीं बर्ता जाता। लोगों का विश्वास है कि वे चमत्कार दिखा सकते हैं परन्तु गुरू महाराज ऐसी बातों को पसंद नहीं करते और चमत्कार दिखाना अपनी मर्यादा के विरुद्ध समझते हैं। कहा जाता है कि वायसराय के असिस्टेन्ट सर्जन स्वर्गीय डाक्टर मुकुन्दलाल हुज़ूर महाराज के पास ऐसे रोगियों को भेजा करते थे जो बहुत अधिक प्राणायाम करके अपने होश हवास खो बैठते थे। हुज़ूर महाराज केवल एक दृष्टि डालकर ही ऐसे रोगियों को चंगा कर देते थे और उनको समझाते थे कि प्राणायाम का अभ्यास उनके लिए बिलकुल लाभदायक नहीं है और कई स्थितियों में हानिकारक हो सकता हैं।''

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...