Monday, April 4, 2022

बायोमेट्रीक काडॕ के लिए एनरोलमेंट




----------------------------------------सतसंग सभा , दयालबाग के निदेशानुसार सभी उपदेशी सतसंगियों तथा रजिस्टर्ड जिज्ञासुओं का बायोमेट्रीक काडॕ बनना जरुरी है | इसके बिना न तो वे दयालबाग जा सकते हैं , अौर न ही वहाँ कोई गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।

पूरे जिला सतसंग एशोसिएसन ( Gaya- Nawada-Jehanabad-Aurangabad) को मिला कर एक बायोमेट्रीक मशीन जिला सेक्र॓टरी को मिला है | बारी-बारी से सभी ब्राॕचों तथा सेन्टर में जा कर यह कायॕ करना है , जो आपलोगों के सहयोग के बिना सम्भव नही है |

सारी प्रक्रिया 25 अप्रेल तक कर

लेनी है | 

अत: आप भी अवेयर रहें तथा दूसरों को भी अवेयर करें 

कल से यानी 5/4 से यह कायॕ शुरु किया जा रहा है |

विवरणी :

दि० 5/4 , 02 PM

मेहन्दीबाग का एरिया

जगह : प्रेमी भाई ज्योति शरण जी का मकान


उसी दिन 4:30. PM

विष्णुपद का एरिया

जगह : प्रेमी भाई विजय जी का मकान

दि० 6/4/22. , समय  04 : PM

सतसंग कालोनी तथा इसका एरिया

जगह : सतसंग भवन

दि०  7 , 8 , एवं  9  का स्‍थान बाद में बताया जायगा |

दि० 10/04/22

भंडारा का दिन

इस दिन सुबह 11:00 बजे से सतसंग - भवन में बायोमेट्रीक काडॕ बनाने का प्रोसेस शुरू हो जायगा |

वैसे सभी सतसंगी तथा रजिस्टर्ड जिज्ञासु जो गया में रहते हों या गया के बाहर कहीं भी रहते हों दि० 10/4 को सतसंग भवन में आना जरुर से जरुर सुनिश्चित करेगें |

जानने योग्य बातें :

काडॕ बनाने के दौरान हाँथ की अगुँलियों का प्रिंट लिया जायगा , अत: अपना हाँथ साफ रखेगें |बेहतर होगा एक सुती रुमाल या कपड़ा साथ रखें |

आपके चेहरे का फोटो भी लिया जायगा , जिसे सिस्टम में लोड कर दिया जायगा |बाद में इसी फोटो से अापका बायोमेट्रीक काडॕ दयालबाग से बन कर आयेगा |

फोटो खिचवाते समय  :

चेहरे पर मास्क नहीं हो

माथा ढ़का हुआ नहीं हो

चश्मा लगा हुआ नहीं हो

आपके वस्त्र सतसंग के अनुरुप हों 

भाई साहेब शेविंग कर के आये हों

एक कनसेन्ट फामॅ भी भरना है तथा इस पर आपके हस्ताक्षर भी होने हैं | आपके हस्ताक्षर के बाद यह एक लीगल पेपर हो जायगा तथा यह सभा की सम्पत्ति हो जायगी , जो आपको कभी भी नहीं लौटाया जायगा |

आपके हस्ताक्षर के बाद इसमे भरी गयी सारी जानकारियाँ /( Details ) वैध मानी जायगी , तथा बाद में इसमे कोई सुधार नहीं होगा , जैसे स्पेलिंग मिस्टेक , माता - पिता के नाम में गलती या जन्म - दिन में गलती , इत्यादि |

अत: , हस्ताक्षर करने से पहले आप पूरी तरह आश्वस्त ( कन्फ़र्म ) हो जायँ की आपने फामॅ सही तरह से भरा है | बाद में इसमे कोई सुधार नही होगा 

राधास्‍वामी

शशिधर पंडित

ब्राॕच सेक्र॓टरी , गया ब्राॕच , गया

दि०  4/4/22

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...