Monday, April 25, 2022

भविष्य में दयालबाग़ की यात्रा से पहले की जरूरी बातें

 राधास्वामी.......कृपया नोट करें कि सेक्रेट्री, राधास्वामी सत्संग  सभा दयालबाग, आगरा द्वारा आज जारी पत्र के अनुसार  भविष्य में दयालबाग की यात्रा करने वाले सभी सत्संगी, जिज्ञासु और परिवार के अन्य सदस्यों को अपने ब्रांच सेक्रेट्री से यह सर्टिफिकेट लेकर जाना पड़ेगा कि वह मेडिकल रूप से फिट हैं तथा खांसी, जुकाम और बुखार के किसी भी लक्षण से रहित हैं।


दयालबाग में प्रवेश के लिए शरण आश्रम अस्पताल से भी चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। 


सभी इस बात को बहुत गंभीरतापूर्वक नोट करें कि किसी भी ब्रांच का कोई भी व्यक्ति अगर दयालबाग में ऊपर दरसाये हुए लक्षणों से पीड़ित पाया जाता है, तो उसे तत्काल दयालबाग से लौटने के लिए कहा जाएगा और उस विशेष ब्रांच के सभी सदस्यों को अगली सूचना तक दयालबाग जाने से रोक दिया जाएगा।

मतलब कि उस पूरी ब्रांच के सभी सदस्यों पर दयालबाग जाने के लिए प्रतिबंध लग जायेगा।यह निर्देश दिनांक 19-4-2022 से लागू हो जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...