Thursday, April 21, 2022

अत्‍यावश्‍यक सूचना : -

 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि , अब से दयालबाग जाने के लिए , ब्राॕच में बायोमेट्रीक बनवाना तथा साथ में ब्राॕच सेक्र॓टरी द्वारा एक सर्टिफिकेट भी ले कर जाना आवश्यक है , की इन्हें सर्दी , खॉसी , बुखार नहीं है तथा मेडिकली फिट हैं। 

दयालबाग पहुँचने पर यदि कोई लक्षण पाया जाता है तो उन्हें वापिस कर दिया जायगा तथा ब्राॕच सेक्र॓टरी भी दयालबाग आने से रोक दिया जायगा , साथ ही साथ पूरे ब्राॕच को भी दयालबाग आने से रोक दिया जायगा |

कुछ लोग इसे पूरे हल्के में लेते हैं | वे काफी समय पहले रिजर्वेशन तो लेते हैं , परन्तु ब्राॕच सेक्र॓टरी को एक दिन पहले फोन पर बताते हैं | डा० का सर्टिफिकेट माँगने पर देर रात वाट्स ऐप करते है अौर वाट्स एप पर ही सर्टिफिकेट की माँग करते हैं , वो भी ट्रेन में बैठ कर जब की ब्राॕच सेक्र॓टरी से उनकी रुबरु नहीं होती 

| उनकी ये लापरवाही पूरे ब्राॕच को जोखिम में डाल सकती है |

ब्राॕच की सेहत का ध्यान करते हुए यदि ब्राॕच सेक्र॓टरी सोशल मिडिया पर सर्टिफिकेट इशू न करे तो दयालबाग में सेक्र॓टरी को गैर- जिम्मेदार की तरह प्रस्‍तुत करेगें |

                  इस लेख के माध्यम से सभी को बताना चाहता हूँ कि , यदि ब्राॕच सेक्र॓टरी से कोई भी सर्टिफिकेट लेना है तो  वे रविवारीय सतसंग में आ कर ले लें | सोशल मिडिया का प्रयोग इसके लिए नहीं किया जायगा |

राधास्‍वामी

21/04/22

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...