सभी से विनती है कि हमारा एक यूट्यूब चैनल है जिस पर हम पाठ वीडियोस बच्चन की वीडियोस अपलोड करते हैं यूट्यूब चैनल का नाम राधास्वामी फ्लावर्स है नीचे लिंक दिया गया है
Chanel link-https://youtu.be/Tez-VHi6_DY
आपसे विनती है कि आप चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिए लिंक को ओपन करते ही Red बटन नीचे दिया गया होगा आप उसको दबा दीजिए जिससे चैनल सब्सक्राइब हो जाएगा और बैल प्रेस नोटिफिकेशन को भी ऑन कर दीजिए जिससे हमारी कोई भी वीडियो अपलोड होती है तो आपके पास जरूर पहुंच जाएगी राधा स्वामी
Rabi harvest has started and Mustard crop is ripening very fast due to high temperatures. We need to improve the attendance at fieldwork to harvest it timely. Following is requested:
1. Please motivate all Satsangis, jigyasus, youngmen, children to participate in katai and work full time in khet. Attendance of both the shifts must be taken branchwise.
2. Like last year, a team of youngmen may please be formed for bundling and loading work who should report to khet after about 90 minutes from start of khet. Attendance of this team may also be taken in every shift.
Radhasoami
GM Agriculture
Dayalbagh
रबी की फसल शुरू हो गई है और तापमान की adhikता से फसल बहुत तेजी से पक रही है। हमें समय पर कटाई करने के लिए फील्डवर्क में उपस्थिति में सुधार करना होगा। अनुरोध किया गया है:
1. कृपया सभी सत्संगियों, जिज्ञासुओं, युवाओं, बच्चों को कताई में भाग लेने और खेत में पूर्णकालिक काम करने के लिए प्रेरित करें। दोनों पारियों की उपस्थिति को शाखावार लिया जाना चाहिए।
2. पिछले साल की तरह, युवाओं की एक टीम बंडलिंग और लोडिंग के काम के लिए बनाई जा सकती है, जिन्हें खेत की शुरुआत से लगभग 90 मिनट बाद खेत को रिपोर्ट करना चाहिए। इस टीम की उपस्थिति भी हर पारी में ली जा सकती है।
राधास्वामी
जीएम कृषि
दयालबाग
[3/6, 22:19] +91 98265 39241: रबी की फसल शुरू हो गई है और उच्च तापमान के कारण सरसों की फसल बहुत तेजी से पक रही है। हमें समय पर कटाई करने के लिए फील्डवर्क में उपस्थिति में सुधार करना होगा। अनुरोध किया गया है:
1. कृपया सभी सत्संगियों, जिज्ञासुओं, युवाओं, बच्चों को कताई में भाग लेने और खेत में पूर्णकालिक काम करने के लिए प्रेरित करें। दोनों पारियों की उपस्थिति को शाखावार लिया जाना चाहिए।
2. पिछले साल की तरह, युवाओं की एक टीम बंडलिंग और लोडिंग के काम के लिए बनाई जा सकती है, जिन्हें खेत की शुरुआत से लगभग 90 मिनट बाद खेत को रिपोर्ट करना चाहिए। इस टीम की उपस्थिति भी हर पारी में ली जा सकती है।
राधास्वामी
जीएम कृषि
दयालबाग
[3/7, 04:42] +91 97562 48704: Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/HTGgN6gnfqbIR6A5xBYopA
Join group Dayalbagh info activities Radhasoami 💐
[3/7, 08:03] +91 6397 831 325: *०५-०३-२०२१* को शाम के सतसंग के बाद खेतों में हुई अनाउंसमैंट
जैसे डारविन थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन सर्टिफाइड हैं , वैसे ही दाता जी सुपरमैन इवोल्यूशन थ्योरी दयालबाग भी सर्टिफाइड हैं और डार्विन से कही ज्यादा आगे हैं ये । *D से Darwin और D से Dataji।* लेकिन हमारा प्रिंसिपल डारविन प्रिंसिपल से ज्यादा सर्टिफाइड हैं। हम उससे कई गुना आगे है, हम ट्रिनिटी की बात करते है, कई ज्यादा आगे।
डी. ई. आई. की जो वाटरलू के साथ जो एक कॉन्फ्रेंस हुई थी, उसमें यह इनिशिएट हो गया हैं कि एक्सेप्ट हो गया हैं। जो हमारी स्टोरी है, उसको वाईडली एक्सेप्टेंस मिल गई हैं। हमारी थ्योरी जो एक्सपेटिक ऑफ़ मैथमेटिकल ट्रोप्लॉजिकल ग्राफ थ्योरी पर आधारित हैं, जो कोई चैलेंज करना चाहे, इसे चैलेंज करें, उसका हमारे पास जवाब हैं।
*राधास्वामी*
[3/7, 09:17] +91 6397 831 325: 🙏राधास्वामी🙏
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ग्रुप में जुडने के लिए,
🙏प्रेमी भाई और बहनों इस ग्रुप को आप सबके लिए बनाया गया है यह आप सबका है,
ग्रुप का उद्देश्य यह रहेगा कि कुछ सतसंग ब्राच, सतसंग सेंटर, ऐरीया सतसंग, या सतसंगी बिल्कुल सोये हुए है, उनको जगाया जाय उनको सतसंग में आने के लिए अपने बच्चों को लाने के लिए सतसंग के सभी प्रोग्राम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाय
जैसा हम सब जानते हैं कि आजकल सभी सतसंगी किसी न किसी ग्रुप से जुड़े हुए है, इस एनटरनेट के माध्यम से, हम सब सतसंगी आज एक मंच पर है तो हम सब अपनी अपनी ब्राच के प्रोग्राम की प्रति एक दुसरे तक आसानी से भेज सकते हैं, और अपने बिचरो को भी एक दुसरे तक आसानी से भेज सकते हैं, इससे एक दुसरे को देख कर सुन कर उमंग पैदा होगी और मन में कहीं उमंग जगेगी कि यह ऐसा कर रहे हैं तो हमें भी करना चाहिए, जैसे कि आप सबने एक कहावत सुनी होगी कि खरबुजे को देख कर खरबुजा रंग बदलता है, यही कहावत हमें साकार करनी है,
क्यो कि देखने में यह आता है कि कुछ सतसंगी कुछ ब्राच या सतसंग सेंटर के अंदर किसी भी प्रकार की सतसंग की कोई गतिविधि नहीं होती है या तो उनको जानकारी नहीं है या वह करना नहीं चाहते खासकर गाँव देहात की ब्राचो में, तो उन तक हमे पहुचना है इस ग्रुप के माध्यम से
देखने में यह भी आता है कि हमारे बहुत से सतसंगी भाई बहन अभी सामाजिक बंधन से नहीं निकल सके है अनेक प्रकार की कुरीतियों में फंसे पडे हैं उनको भी हमें इस ग्रुप के माध्यम से समझाना है,
🌹हुज़ूर सतसंगी साहब ने फरमाया है कि हम अपने आर्दश जीबन से अन्य लोगों पर असर डालना चाहते हैं,
🙏तो इस बचन का पालन करने के लिए हमें एक मंच पर बेठ कर एक दुसरे को समझना है एक दूसरे को समझना है
🌹हुज़ूर डा. लाल साहब ने फरमाया कि कि आप शुकराना अदा करने के अधिकारी तब होगे जब दुर से लोग आपको पहचान लेगे और कहेंगे कि देखों यह दयालबाग के सतसंगी है, यह दयालबाग का प्रोडक्ट है,
🙏हुज़ूर के इस बचन को साकार करने के लिए हमें एक साथ आना होगा, एक साथ मिलकर कोशिश करनी होगी,
🙏तो आप सबसे मेरा निवेदन है कि आप सब अपनी ब्राच,अपने सेंटर, अपने ग्रुप सतसंग, अपने ऐरीया सतसंग, में बो सब कुछ करें जो हुज़ूर हमसे चाहते हैं राधास्वामी सतसंग सभा हमसे चाहती है
और वह सब एक दुसरे को भेजे, एक दुसरे को बताऐं,
🙏आप सब अपना थोड़ा सा समय इस सेवा में अवश्य देगें इसी आशा के साथ आप सब को🙏🙏🙏राधास्वामी
[3/7, 10:23] +91 6397 831 325: 🙏राधास्वामी
देखिये अभी हम गाँव देहात की ब्राच की बात कर रहे थे
देखो शहर की ब्राचो का भी यही हाल है
यह मेसेज अभी आया है भरतपुर ब्राच के किसी सतसंगी भाई का अब आप सब सोच सकते हैं कि इस ग्रुप को आप सबकी सेवा की कितनी आवश्यकता है
🙏राधास्वामी
[3/7, 11:43] +91 97562 48704: 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*सिकंदराबाद ब्रांच को बधाई !और बहुत बहुत राधास्वामी !!*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सिकंदराबाद ब्रांच की आज सुबह सत्संग में *अत्यंत ही संतोषजनक उपस्थिति* होने की वजह से :
*मालिक की अपार दया मेहर से सिकंदराबाद ब्रांच को पाठ करने का अवसर प्राप्त हुआ।*
जहाँ तक मैने अपनी छोटी सी समझ से अंदाज़ा लगाया है वह यह है की :
ऐसे संकटकालीन समय में इस बहाने दाताजी ने *सिकंदराबाद ब्रांच* में अपने आगमन की बड़ी भारी दया की है।
एक तरह से दाताजी इसी बहाने, इस प्रकार से विभिन्न ब्रांचों का सत्संग दौरा करने की दया फ़रमाते रहेंगे।
*ऐसे ही सभी ब्रांचों के सभी सत्संगी यह प्रयास करते रहें की, उनकी ब्रांचों को भी ऐसा सुनहरा अवसर प्राप्त हो।*
🙏🙏🙏🙏 *राधास्वामी* 🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment