Sunday, June 12, 2022

परम् गुरु हुज़ूर मेहता जी महाराज का नवविवाहितों को सतपरामर्श🌹🙏

 🙏राधास्वामी🙏

         🙏

नवविवाहितों को सतपरामर्श🌹🙏


परम पूज्य हुज़ूर मेहताजी महाराज

🙏🌹🙏🌹

🙏


आप लोगो का रिश्ता पुरुष और स्त्री का हो गया, 

आप साहिबान को चाहिए कि अभी से ऐसी कार्यवाही करे जिससे आपकी जिंदगी खुशगवार और  आरामदेह हो जाय,, 

🙏

आप याद रखिये कि आपकी शादी सतसंग के अंदर हुई है, 

इसलिए आपका मुख्य 

कर्तव्य यह होना चाहिए कि आप हुज़ूर राधास्वामी दयाल को याद रखें, 

और उनको हाज़िर नाजिर जानकर सतसंग की सेवा करें, 

और सतसंग का धर्म पालन करें

और कभी इस बात को न भुलें


🙏


सतसंग के सिलसिले में यह याद रखना चाहिए कि एक दूसरे को सतसंग की सेवा करने से न रोकें, 

जहाँ तक हो सकें इस मामलें में एक दूसरे की मदद करें, 

आप साहवान एक बार स्वार्थी बातों में मत भेद रख सकते हैं, 

लेकिन परमार्थ में एक दूसरे से अलहदा ना हो, 

एक दूसरे के परमार्थी कामों में कभी रुकावट ना डाले, 

और सतसंग व सेवा में शरीक रहे,


🙏


आप लोगो को मेल और सहयोग से जीवन बिताना चाहिए, 

प्रेम व मुहब्बत से हमेशा रहे, 

एक दूसरे के साथ सहानुभूति रखें, 

स्वार्थी काम एक दूसरे के लाभ को ध्यान में रख कर करें, 

और जो कर्तव्य एक दूसरे के हो उनका पालन करें, 

🙏


आप लोग जिंदगी में संयम का जीवन जिए

आपस में लडाई झगड़ा नहीं करना चाहिए, 

सहनशीलता से काम लेना चाहिए, 

हर समय कुल मालिक को याद रखें, 

और बाहर की लड़ाई न करते हुए नाम के स्मरण के जोर से  अंतर में मन से लडाई करते रहे, 

यानि संयम से जीवन ब्यतीत करें, 

🙏

बीमारी और तकलीफ में एक दूसरे की मदद करें, 

🙏

अगर कोई खुशी का मौका पेश आवे तो ऐसी दिशा में उसमें बह नहीं जाना चाहिए, 

और अगर रंज या तकलीफ पेश आवे तो हौसला और हिम्मत को हाथ से न जाने देना चाहिए, 

दुख और मुसीबत के समय में पहले हुज़ूर राधास्वामी दयाल के चरणों में प्रार्थना कीजिए कि वह दयाल  मुसीबत को दूर करें

और इसके बाद एक दूसरे से परामर्श कीजिए, 

और फिर अपने निणऺय के अनुसार अपनी दिक्कत हल करने का प्रयास कीजिए, 

🙏

वक्त और आमदनी का  ख्याल रखते हुए आपको अपने खर्च में कमी बेशी करनी चाहिए, 

और चादर को देख कर पैर फैलाना चाहिए, 

🙏🙏

हर वर वधू को अपने माँ बाप का उसी तरह आज्ञाकारी रहना चाहिए, जैसे शादी से पहले रहते थे, 

उनको यह कहने का मौका ना मिले कि शादी करने और बहू के घर में आने के बाद लडका उनके हाथ से निकल गया, 

🙏

शादी के बाद अगर कुछ सहनशीलता से काम लीया जाय तो जो झगड़े सास बहू के सुनने में आते है वह कभी न हो, 

🙏

बहू का ससुराल जाने पर ऐसा अंग हो, 

और वह यह ख्याल करें कि मुझको कोई ढंग व शउर नहीं आता, 

मै हर तरह से आजिज और गरीब हूँ, 

आप लोग जो कुछ मुझे सिखाना चाहे सिखायें, मैं सीखने को तैयार हूँ, 

तो ससुराल के लोग कितने ही सख्त मिजाज क्यो न हो 

फिर भी दोनों खरीकों में कोई खीचातानी और अनबन नहीं हो सकती है

इसलिए हर बहू को यह अंग लेकर ससुराल जाना चाहिए, 

🙏

आप यह जानते हैं कि शादी जिंदगी में एक दफा होती है, 

इसलिए ऐसे अच्छे मौके पर आज कोई ऐसी नेक प्रतिज्ञा अपने दिल में कायम कीजिए, जिसमें आपकी भलाई की आशा हो, 

जो प्रण आज अपने दिल में कायम करें 

आप उसे हुज़ूर राधास्वामी दयाल के चरणों में पेश कीजिए 

और उनसे उसमें  कामयाबी के साथ चलने की ताकत मांगिये, 

आपको उनकी तरफ से ताकत जरूर मिलेगी

🙏

आप साहवान की तमाम जिंदगी आराम से गुजरेगी 

आप सब फुले फलेगें 

और आपकी औलाद भी खूबसूरत तन्दरुस्त और मालिक की भक्त होगी, 

और खुब  प्रसन्न रहेगी, 

और संगत भी इससे फायदा उठावेगी और सेवा के इनाम में आपको हुज़ूर राधास्वामी दयाल की दया व प्रशन्नता प्राप्त होगी 🙏🙏

🙏🙏

परम पूज्य हुज़ूर मेहताजी महाराज के बचन न ० 7-11-5०-99 और 137 के चुने अंश

🙏🙏

सभी से निवेदन है कि हुज़ूर के इन बचनों का पालन करके राधास्वामी संगत को सुंदर बनायें

ताकि अन्य लोग हमारे प्यार मुहब्बत से रहने के तरीके को देख कर हायल कायल हो जाय और कहने लगे कि यह जो संगत है बहुत ही सुंदर व सभ्य संगत है🙏

और पूरी आशा और विश्वास है कि हुज़ूर के इस बताये रास्ते पर चल कर किसी सतसंगी परिवार में किसी प्रकार का झगड़ा नहीं होगा 

और न कोई तलाक की बात होगी 

और गैर सतसंगी समाज में हम सतसंगी  लोग अपने सतसंग का असर डालने में कामयाब होगें, 

🙏

और इसकी हाड कापी किसी सतसंगी भाई बहन व बच्चों को चाहिए तो मुझे कौल करें

🙏

जी०एस०पाठक

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...