Tuesday, June 28, 2022

सतसंगियों से निम्बोली लाने का आग्रह

 राधास्वामी 


दयालबाग में फसल की सुरक्षा के लिए जो नीम ऑयल खरीदा जाता था उसके लिए यह हुज़ूरी हुक्म हुआ है कि इसकी जगह एग्रोइकोलॉजी विभाग को निम्बोली और नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करना है और नीम का तेल बनाना है।


इस कार्य में ज्यादा मात्रा में निम्बोली की आवश्यकता है।


आप सभी से यह अनुरोध है कि इस भण्डारे पर आने वाले सत्संगी और दयालबाग के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले सत्संगी अपनी सुविधानुसार अपने साथ जितनी ज्यादा मात्रा में निम्बोली दयालबाग ला सकते हैं लेकर आयें और डेयरी में एग्रोइकोलॉजी विभाग में जमा करवाने का कष्ट करें।


जनरल मैनेजर

एग्रोइकोलॉजी विभाग

राधास्वामी सत्संग सभा

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...