Friday, April 7, 2023

आवश्यक सूचना

 

*आवश्यक सूचना* 


APRIL के भंडारे के पावन अवसर पर अनुमति प्राप्त क्षेत्रों से आई महिला एसोसिएशनस द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था शाम के खेतों में उपस्थित सभी भाइयों व बहनों के लिए की जा रही है l


बिक्री दिनांक 07.04.2023 को शाम के खेतों में 2:00 से 3:00 बजे के बीच होगी l यदि ग्रेशस हुजूर जल्दी तशरीफ लाते हैं तो सेल बीच में ही रोकी जा सकती है l इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बिक्री के कारण खेतों में काम का नुकसान नहीं होना चाहिए l सेल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी l यदि सामान शेष रह जाता है तो सेल इसी प्रकार अगले दिन 08.04.2023 को भी इसी समय पर आयोजित की जाएगी l 


कृपया सेल के लिए खुले पैसे साथ लेकर आएं एवं अनुशासन बनाए रखें l प्रत्येक स्टॉल की अलग लाइन लगाई जाएगी, कृपया लाइन में लगकर ही सामान लें l सभी लोग हेलमेट एवं मास्क लगाकर रखें एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें l इस बात का विशेष ध्यान रखें कि की कटाई का महापर्व चल रहा है अतः सेल के बाद सभी लोग खेतों की सेवा में अवश्य भाग लें 



🥼👚👕🧶👗🧤🧦🧣

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...