Thursday, April 6, 2023

झुमका गिरा रे ।......

 झुमका गिरा रे, बरेली के बाज़ार में ।  (2)

झुमका गिरा रे ।


अंगना में ढूँढूं, अटारी में ढूँढूं  । (2)

कहाँ ढूँढूं रे, कोई तो बतलावें  ।। (2) झुमका ....



सास मेरी पूछे, ननद मेरी पूछे । (2)

कहाँ खोया रे, बहू तूने झुमका  ।।

कहाँ खोया रे, भाभी तूने झुमका  ।।

कहाँ खोया रे, बरेली के बाज़ार में।। 


झुमका गिरा रे, बरेली के बाज़ार में। (2)

झुमका गिरा (3), रे , बरेली के बाज़ार में।

झुमका गिरा रे । 



सास मेरी रोवे, ननद मेरी रोवे  । 


(2)

सैय्याँ रोवे रे, गले में बैयां डाल के  ।। (2)

 झुमका ....



हमारे सांचे सैय्याँ 

रा धा स्व आ मी दयाल रे। 


हमारे प्यारे सैय्याँ 

रा धा स्व आ मी दयाल रे।


पार लगावें रे, दुनिया के इस भौसगर से (2)

पार लगावें रे, अब काहे का रोना रे । (2)

पार लगावें रे, हम पाये  पालनहार रे । (2)

पार लगावें रे

पार लगावें रे

पार लगावें रे ।।

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...