Friday, June 5, 2020

कोरोना से बचाव के लिए कुछ सलाह






राधास्वामी करोना से बचाव के लिए कुछ व्यक्तिगत निर्देश:


1.बाहर से जब भी आए तो दरवाजा दरवाजे की हैंडल टच ना करें अंदर से ही दरवाजे को खोलने को कहें,सबसे पहले साबुन से हाथ धोएं I

2.खाने के टेबल पर सैनिटाइजर रखें और कुछ भी खाने के पहले साबुन या सेनीटाइजर से हाथ अवश्य धोनी है I

3. बाजार से कोई भी सामान लाए तो उसे कम से कम 10 मिनट के लिए पोटाश के पानी में डालकर छोड़ दें उसके बाद साधारण पानी से धो ले I

4.घर की सुरक्षा के के लिए अच्छी क्वालिटी का ताला और लाठी संभाल के रखे और दरवाजा खोलने के पहले सुनिश्चित करने की कौन है ?

5.जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी सतरंगिया पड़ोसी को तुरंत फोन के द्वारा संपर्क करें I

6.दयालबाग के आदेश के अनुसार हमें पैथिक मेडिसिन Arsenic 30 और gelesium 200 का इस्तेमाल अवश्य करनी है I

7.हमेशा मास्क और दस्ताना पहन के ही घर से बाहर निकले I


8.रोज सब्जी खरीदने के लिए घर से बाहर लाने के लिए और कोशिश करें कि राजमा छोले सोयाबीन और दाल का इस्तेमाल सब्जी किए जगह की जा सकती है I

9. साधारण मेडिसिन जैसे सर दर्द बुखार बदहजमी पेट खराब इन सब मेडिसिन अपने पास संभाल कर रखी जा सकती है जिससे आवश्यकता के समय आपकी काम आए I


10.हमेशा राधास्वामी दयाल पर पूर्ण विश्वास रखें और रोज
सारवचन  से पाठ करें या सार वचन नसर से वचन पढ़ें I11. ई सत्संग का फायदा उठाए I

11.कृपया गर्म पानी से गरारा अवश्य अवश्य करें नमक डालकर और सभा के जो नीचे आदेश हैं उसका पालन अवश्य करनी है I

राधास्वामी......
.....








No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...