राधास्वामी करोना से बचाव के लिए कुछ व्यक्तिगत निर्देश:
1.बाहर से जब भी आए तो दरवाजा दरवाजे की हैंडल टच ना करें अंदर से ही दरवाजे को खोलने को कहें,सबसे पहले साबुन से हाथ धोएं I
2.खाने के टेबल पर सैनिटाइजर रखें और कुछ भी खाने के पहले साबुन या सेनीटाइजर से हाथ अवश्य धोनी है I
3. बाजार से कोई भी सामान लाए तो उसे कम से कम 10 मिनट के लिए पोटाश के पानी में डालकर छोड़ दें उसके बाद साधारण पानी से धो ले I
4.घर की सुरक्षा के के लिए अच्छी क्वालिटी का ताला और लाठी संभाल के रखे और दरवाजा खोलने के पहले सुनिश्चित करने की कौन है ?
5.जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी सतरंगिया पड़ोसी को तुरंत फोन के द्वारा संपर्क करें I
6.दयालबाग के आदेश के अनुसार हमें पैथिक मेडिसिन Arsenic 30 और gelesium 200 का इस्तेमाल अवश्य करनी है I
7.हमेशा मास्क और दस्ताना पहन के ही घर से बाहर निकले I
8.रोज सब्जी खरीदने के लिए घर से बाहर लाने के लिए और कोशिश करें कि राजमा छोले सोयाबीन और दाल का इस्तेमाल सब्जी किए जगह की जा सकती है I
9. साधारण मेडिसिन जैसे सर दर्द बुखार बदहजमी पेट खराब इन सब मेडिसिन अपने पास संभाल कर रखी जा सकती है जिससे आवश्यकता के समय आपकी काम आए I
10.हमेशा राधास्वामी दयाल पर पूर्ण विश्वास रखें और रोज
सारवचन से पाठ करें या सार वचन नसर से वचन पढ़ें I11. ई सत्संग का फायदा उठाए I
11.कृपया गर्म पानी से गरारा अवश्य अवश्य करें नमक डालकर और सभा के जो नीचे आदेश हैं उसका पालन अवश्य करनी है I
राधास्वामी......
.....
No comments:
Post a Comment