Wednesday, March 23, 2011

अंतहीन

अंतहीन
तू नहीं है मगर ....फिर भी तू साथ है .....
पास हो कोई भी.....तेरी ही बात है .....
तू मेरे अंदर है ....तू ही मेरे बाहर है ......
जब से तुझको जाना है......मैंने अपना माना है ....
मगर आना इस तरह तुम की.......यहाँ से फिर ना जाना......
गई इस कदर कि बस्स
फिर नहीं,,,,,,
नहीं
आई..................................................।

कविता किसी और की है,मगर .............अपनी सी लगी
अनामी
23.03.2011

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...