Tuesday, June 21, 2011

रेत के


रेत के टीले ठहरे कितने दिन
लहरें आई और बहा ले चली
यादों के टीले उमर भर को
समय की तक एक न चली .
यह ठीक है की समय और
रेत मे बहुत समानता है
समय भी रेत की तरह
पल भर मे फिसल जाता है
पर यादों के सफ़र को
कोई रोक नहीं पाता है

 रूकती नही है यादें पर पर .कई लोग इससे होते है खफा
सबको संभाव कर याथ चलना है कठिन
बेबस सा बस में नहीं मन
बस में नहीं यादें और बस में नहीं महाभारत को रोकना 
लहरें तो यार आकर चली जाती है , पर कभी नहीं फिर आता यकीन
जिसके खोने पर साथी को होता है दर्द?
एम. एस. सुमन

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...