Friday, August 5, 2022

परम गुरु हुज़ूर डॉ. लाल साहब का बचन

परम गुरु हुज़ूर डॉ. लाल साहब का बचन ।।*

जो आज सुबह आरती के समय पढ़ा गया।

                    🙏🙏🙏

बसंत 19 जनवरी, 1983- आप सबको यह भी मालूम है कि दयालबाग़ की नींव बसंत के दिन 20 जनवरी, सन् 1915 को रक्खी गई थी। दयालबाग़ तब से निरन्तर बढ़ रहा और बड़ा हो रहा है। अपनी बचपन की अवस्था व किशोर अवस्था पार करके अब युवावस्था को प्राप्त हो रहा व उसमें पदार्पण कर रहा है। साथ ही दयालबाग़ की अपनी Responsibilities (ज़िम्मेदारियाँ) बढ़ रही हैं और अपनी activities (संस्थाएँ) भी expand कर (विस्तृत हो) रही हैं। काम के नये Programmes सामने हैं। कठिन प्रोग्राम्स हैं, मेहनत का काम है Exacting (दुस्साध्य) Programmes हैं लेकिन परम गुरु साहबजी महाराज फ़रमा गये हैं कि सतसंग मंडली को हुज़ूर राधास्वामी दयाल ने जगत-सेवा के लिये चुन लिया है और ऐसा भी फ़रमाया है कि सतसंगी अपने को chosen ones (चुने हुए व्यक्ति) समझें तो फिर हमको ज़्यादा फ़िकर नहीं करना चाहिये। आप को सोचना चाहिये कि कैसे काम किया जाये ?

कैसे इस बड़े काम में आप हिस्सा लें ? क्या आपका participation (हिस्सेदारी) हो, कैसे participation हो ? हुज़ूर साहबजी महाराज यह भी फ़रमा गये हैं कि हम सब को उसी परम पिता के बच्चे होने का ख़याल रखना चाहिये यानी एक "Brotherhood" (भ्रातृत्व-भाईचारा)-असली Brotherhood क़ायम करना चाहिये। सतसंगियों को Social Status (सामाजिक स्थिति) और जात-पाँत का विचार छोड़ कर के एक दूसरे से बराबरी का व्यवहार करना चाहिये। मैं इसको Equality in Fraternity (बिरादरी में समता) कहूँगा।


          *किसी भी काम के करने में Discipline (अनुशासन) की सख़्त ज़रूरत होती है। Discipline हो, साथ ही साथ Humility (दीनता) हो। हम अपनी ज़िम्मेदारी महसूस कर के दीनता के साथ निभाएँ। सतसंग की सेवा और सतसंग के लिये क़ुरबानी के लिये तैयार हो जाना चाहिये। तन मन धन से सतसंग की जितनी सेवा हमसे हो सके, जिससे जितनी हो सके, करनी चाहिये। सेवा करने के लिये उमंग चाहिये, उत्साह चाहिये और साथ ही साथ लगन भी चाहिये।*


 परम गुरु हुज़ूर डॉ. लाल साहब द्वारा फ़रमाए गए बचन का अंश

(प्रेम प्रचारक 17-24 जनवरी, 1983)

   🙏🙏🙏 *राधास्वआमी*


 




राधास्वामी सम्वत् 204

अर्ध-शतक 101       सोमवार  जुलाई 25, 2022     अंक 37       दिवस 1-7




यथार्थ-प्रकाश


भाग पहला


परम गुरु हुज़ूर साहबजी महाराज


(प्रेम प्रचारक दिनांक 18 जुलाई, 2022 से आगे)


राधास्वामी (’रा-धा-स्व-आ-मी’) नाम का तथ्य (असलियत)


         परम पूज्य हुज़ूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब द्वारा की गई व्याख्याः- रा-सहस्त्रदल कमल (निरंजन), धा- त्रिकुटी (ओम), स्व-सुन्न/महासुन्न मानसरोवर, झील, आ-विशुद्ध परमार्थिक गति, मी-अनामी पुरुष द्वारा संचालित अन्तिम परमार्थी यथार्थ (गतिशील परमार्थी लाभ से सुसज्जित अलख पुरुष-अगम पुरुष एवं अतीव गतिशील निज-धाम राधास्वामी दर्बार)


            40. राधास्वामी-मत की जान राधास्वामी (’रा-धा-स्व-आ-मी’) नाम है। यह वह नाम है जो रचना के आदि में प्रकट हुआ और जिसकी ध्वनि चेतनता के प्रत्येक केन्द्र अर्थात् रचना के प्रत्येक पुरुष के अन्तर के अन्तर निरन्तर हो रही है, या यों कहो कि जहाँ कहीं आत्मा अर्थात् सुरत-शक्ति क्रियावान् है वहाँ इस नाम की ध्वनि विद्यमान है। वर्तमान अवस्था में मनुष्य की सुरत तन तथा मन के कोशों के भीतर गुप्त है, आत्मा की शक्ति से जान पाकर उसके तन तथा मन क्रियावान् हो रहे हैं और उनके क्रियावान् होने से उनके गुण अर्थात् स्वभाव का प्रादुर्भाव हो रहा है परन्तु उनके अन्तर के अन्तर चैतन्य मण्डल अर्थात् घाट पर, जहाँ सुरत की धारें प्रकट हैं, राधास्वामी (’रा-धा-स्व-आ-मी’) नाम की ध्वनि हो रही है। इसी प्रकार ओ3म्, सोहम् तथा सत्यपुरुष आदि के अन्तर के अन्तर इस नाम की ध्वनि विद्यमान है और राधास्वामी-धाम में, जो रचना का सबसे ऊँचा स्थान है, गति प्राप्त होने पर प्रत्येक अभ्यासी को इस नाम की ध्वनि सुनाई देती है। इसलिए इस नाम या शब्द को समस्त रचना की जान कहते हैं।


            41. रचना से पहले ये सब पदार्थ, जो अब दृष्टिगोचर हो रहे हैं, गुप्त अवस्था में थे अर्थात् पिण्ड, ब्रह्माण्ड, चन्द्र, सूर्य आदि कुछ भी प्रकट न थे, एक कुलमालिक ही था और उसकी शक्ति अपने केन्द्र में समाई हुई थी। संसार में प्रत्येक शक्ति की दो अवस्थाएँ होती हैं- एक गुप्त, दूसरी प्रकट। साधारण रूप से पत्थर के कोयले में अग्नि गुप्त है और प्रज्ज्वलित करने पर वह प्रकट हो जाती है और ताँबे तथा जस्ते में बिजली गुप्त है पर उचित सम्बन्ध स्थापित करने पर उसकी धार जारी होकर विद्युत्-शक्ति का विकास हो जाता है, इसी प्रकार चैतन्य शक्ति की भी दो अवस्थाएँ हैं- एक गुप्त, दूसरी प्रकट। रचना से पहले चैतन्य शक्ति अपने केन्द्र में गुप्त थी। इसी को शून्यसमाधि की अवस्था कहते हैं। धीरे धीरे एक समय आया जब कुलमालिक अर्थात् चैतन्य शक्ति के भण्डार में क्षोभ (हिलोर) होने पर आदि चैतन्य धार प्रकट हुई और जोकि शक्ति के प्रत्येक आविर्भाव के साथ साथ एक शब्द (-समूह) प्रकट होता है इसलिए भण्डार की हिलोर से ‘स्वामी’ शब्द स्व-आ-मी (3 शब्द) और आदि चैतन्य धार से ‘राधा’ (रा-धा) दो शब्द-समूह प्रकट हुआ। दूसरे शब्दों में यों कहा जा सकता है कि रचना का कार्य आरम्भ होने पर (अर्थात् चैतन्य शक्ति के गुप्त अवस्था से प्रकट रूप धारण करने पर) कुलमालिक से आदिशब्द प्रकट हुआ जिसे मनुष्य की बोली में उच्चारण करने पर ‘राधास्वामी’ (’रा-धा-स्व-आ-मी’) पाँच शब्द-समूह बनता है। इसी कारण यह नाम कुलमालिक का निजनाम माना जाता है।


(क्रमशः)

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...