Tuesday, August 23, 2022

भक्त के अंग सँग प्रभु

प्रस्तुति - रेणु दत्ता / आशा सिन्हा 


 एक बार सूरदास जी कंही जा रहे थे

चलते चलते मार्ग में एक गढ्ढा आया और सूरदास जी उसमे

गिर

गए और जेसे ही गढ्ढे में गिरे तो किसको पुकारते? अपने

कान्हा को पुकारने लगे भक्त जो ठहरे !एक भक्त अपने

जीवन में

मुसीबत के समय में प्रभु को ही पुकारता है !और पुकारने

लगे

की अरे मेरे प्यारे छोटे से कन्हैया आज तूने मुझे यंहा भेज

दिया और अब क्या तू यंहा नहीं आएगा मुझे

अकेला ही छोड़ देगा,

और जिस समय सुर जी ने प्रभु को याद किया तो आज

प्रभु

भी उसकी पुकार सुने बिना नहीं रह पाए!

सच है जब एक भक्त दिल से पुकारा करता है तो यह टीस

प्रभु के

दिल में भी उठा करती है और आज कान्हा भी उसी समय

एक बाल

गोपाल के रूप में वंहा प्रकट हो गए ! और प्रभु के पांव

की नन्ही नन्ही सी पेंजनिया जब छन छन करती हुई सुर

जी के

पास आई तो सुर जी को समझते देर न लगी!

कान्हा उसके समीप आये और बोले अरे बाबा नीचे

क्या कर रहे

हो, लो मेरा हाथ पकड़ो और जल्दी से उपर चले आओ !जेसे

ही सूरदास जी ने

इतनी प्यारी सी मिश्री सी घुली हुई

वाणी सुनी तो जान गए की मेरा कान्हा आ गया,और

बहुत

प्रस्सन हो रहे है!और कहने लगे की अच्चा बाल गोपाल के

रूप में

आ गए!कन्हाई तुम आ ही गए न!

बाल गोपाल कहने लगे अरे कोन कान्हा ,किसका नाम

लेते जा रहे

हो,जल्दी से हाथ पकड़ो और उपर आ जाओ ,ज्यादा बाते

बनाओ !

सूरदास जी मुस्कुरा पड़े और कहने लगे सच में

कान्हा तेरी बांसुरी के भीतर

भी वो मधुरता नहीं ,मानता हु

की तेरी बांसुरी सारे संसार को नचा दिया करती है

लेकिन

कान्हा तेरे भक्तो की टेढ़ तुझे नचा दिया करती है!

क्यों कान्हा सच है न तभी तो तू दोडा चला आया !

बल गोपाल कहने लगे अरे बहुत

हुआ ,पता नही क्या कान्हा कन्हा किये जा रहा है!मै

तो एक

साधारण से बाल ग्वाल हु मदत लेनी है

तो लो नहीं तो में

तो चला ,फिर पड़े रहना इसी गढ्ढे में!

जेसे ही इतना कहा सूरदास जी ने झट से

कान्हा का हाथ पकड़

लिया ,और कहा कान्हा तेरा ये दिव्य स्पर्श तेरा ये

सनिध्ये ये

सुर अच्छी तरह जनता है!मेरा दिल कह रहा है की तुम

मेरा श्याम

ही है!

जेसे ही आज चोरी पकडे जाने के डर से कान्हा आज भागने

लगे

तो सुर जी ने कह दिया-

बांह छुडाये जात हो निबल जान जो मोहे

ह्रदय से जो जाओगे सबल समझूंगा में तोहे

यंहा से तो भाग जाओगे लेकिन मेरे दिल की केद से

कभी नहीं निलकल पाओगे !

तो ऐसे थे सूरदास जी प्रभु के भक्त !धन्य है ऐसे भक्त

जो प्रभु

को नचा दिए करते है ।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...