Saturday, August 5, 2023

जल्दी करो देर नहीं लावो , / हे रा धा स्व आ मी गुरु दयार ।

 चरन पकड़ अब दृढ़ कर तुम्हरे, 

रोम रोम से करूँ पुकार ।


मौज करो अस दीनदयारा, 

मुझ गरीब का होय निरवार ।


जग से मेरा नाता टूटे, 

मन से छूटे मेरा किनार ।


निज घर अपने ओर सिधारूँ, 

चरन कमल तुम हिरदे धार


जल्दी करो देर नहीं लावो, 

हे रा धा स्व आ मी गुरु दयार ।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...