Monday, December 6, 2021

*ऐतिहासिक यादगार तारीख़ - *05 दिसम्बर*

 🙏🙏🙏 *राधास्वामी* 🙏🙏🙏

         

 

        हम सब सत्संगियों के हृदय सम्राट,

                         दयानिधान

*परम गुरु हुज़ूर डॉ. एम बी लाल साहब* ने आज की तारीख 05 दिसम्बर को सन 2002 में हमारे पथ-प्रदर्शन करने के निमित्त हम सब को *ग्रेशस हुज़ूर प्रेम सरन सत्संगी साहब* की निगहबानी में छोड़ कर निजधाम सिधारने की मौज फ़रमाई थी,

        हम सब उन दाता दयाल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं की -

*उन दाता दयाल का दया भरा हाथ हम सब सत्संगियों के ऊपर ग्रेशस हुज़ूर प्रेम सरन सत्संगी साहब के मार्फ़त निरन्तर बना हुआ है* और उम्मीद करते हैं की हमें उन दाताजी ( *सत्संगी साहब* ) का मार्ग दर्शन सदैव सदैव मिलता रहेगा तथा हमें जीवन में कभी किसी प्रकार की कमी महसूस ना होंगी।


         *हम आज के पवित्र दिन परम दयालु, परम कृपालु, दयानिधान हुज़ूर डॉ लाल साहब के पावन चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।*

🌺💐

 *राधास्वामी* 🙏🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...