Tuesday, December 14, 2021

राधास्वामी अगम अगाध अनामी,

घर तुम्हारे कुछ कमी न होई,

चित्त मेरा ठैराय, 

जस तस दान देव यह प्यारे

,  जस तस लेव अपन


[


🙏🍁RADHASOAMI 🍁🙏


 सतगुरू संत सुवामी,

राधास्वामी अगम अगाध अनामी,

 राधास्वामी चरनन रहूँ लिपटाय,

हर दम राधास्वामी नाम धियाय


🙏🍁RADHASOAMI 🍁🙏





🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹


🙏भोग बिलास जगत के काचें,

 खोज करो तुम सतगुरू साँचें

, उन संग बाँधों बेड़ा ।

ले उपदेश करो अभ्यासा,

राधास्वामी चरनन बाँधो आसा,

मत कर बहुत अबेरा


🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏





 गुरु का संग मोही मिलिया

कोई बड़भाग जागा है

जगत का संग मन तजिया

चरन मे गुरु के लागा है




🙏🌹राधास्वामी 🌹🙏



सतगुरु मेरे॓॓ प्यारे गुरु रुप धर के आये ।

इक छिन में आप मुझको चरनन लिया लगाये।।


🌹🙏राधास्वामी 🌹🙏






🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏


गुरू प्यारे लगाये तुझ को पार,

 कर विश्वास गुरू का प्यारे

, उनकी गतमत अगम अपार;

सत्संग कर सेवा कर उनकी,

जुगत कमाओ धर कर प्यार


🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏




🙏🙏🌹राधास्वामी🌹 🙏🙏


दिल का हुजरा साफ कर

जाना के आने के लिए ।

ध्यान गैरों का  उठा

 उसके बिठाने के लिए ।।




🤗💞🙏राधास्वामी 🙏💞🤗



राधास्वामी रक्षक जीव के जीव न जाने भेद  ।

गुरू चरित्र जाने नहीं रहें कर्म के खेद। 

खेद मिटे गुरू दरश से और न कोई उपाय  ।

सो दर्शन जल्दी मिलें बहुत कहा मैं गाय  ।


राधास्वामी से सतगुरु नहीं,

 राधास्वामी सा निज नाम  ।

सुरत शब्द सम योग नहिं,

पाया भेद अनाम  ।।

राधास्वामी गुरू समरत्थ,

तुम बिन और न दूसरा  ।

अब करो दया परतझ

तुम दर एती बिलंब क्यों  ।।

सभी प्रेमी भाई और बहनों को  हार्दिक 

🤗💞💚💜🙏राधास्वामी 🤗💞💚💜🙏






🌹🙏🏻राधास्वामी 🌹🙏🏻


क्या नर सोया बावरे लांबी टांग पसार ।

चोरन ने तोहि लूटिया धर बिच खोदा मार ।।


[


🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏


 आनन्द मंगल

 आज रहा चहुँ दिस छाय,

 राधास्वामी हुए है दयाल

काल डर दूर नसाई


🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏


🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...