Sunday, December 19, 2021

गयाजिला सचिव चुनाव 2022

 सूचना  :-


सभी सतसंगियों को सूचित किया जाता है कि , गया- नवादा- औरंगाबाद जिला सतसंग एशोसिएसन के अंतगॅत , जिला सेक्र॓टरी का चुनाव दि० 16 जनवरी 2022 ( रविवार ) को होगा | उक्‍त तिथि को गया जिला सतसंग एशोसिएसन के अंतगॅत आनेवाले सभी ब्राॕच सेक्र॓टरी , गया सतसंग हौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें |

प्रेमी भाई अजय कुमार सिन्‍हा , जिला सेक्र॓टरी  , भोजपुर- रोहतास - बक्सर , इस चुनाव के अौवजर्वर रहेंगे | वे 02 एवं 09 जनवरी को दूसरे- दूसरे ब्राॕच में चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त रहेंगे ,इसलिए गया में चुनाव 16 जनवरी को होगा |

बाहर से आनेवाले 11 बजे सुबह आ जायगें |

इस सूचना को सभी सतसंगीगण कृपया नोट फरमावें तथा समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें |

सादर

शशिधर पंडित

ब्राॕच सेक्र॓टरी , गया ब्राॕच , गया

दि० 19/12/2021

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...