Tuesday, February 1, 2022

राधास्वामी

🌹🙏 राधास्वामी🙏🌹

आज घड़ी अति पावन भावन।

राधास्वामी आये जक्त चितावन।।।

जाके गिरह प्रेम पद धारन।

तिस जीवन का करे उद्धारन।।


🌹🙏राधास्वामी🙏🌹


: *🌹🌹राधास्वामी जीव उद्धार करेंरी ।

राधास्वामी संत औतार धरें  री ।।

राधास्वामी अतिकर दयाल हुए री ।

राधास्वामी दया जम काल मुए री ।।

 राधास्वामी गुन गाऊँ नित नित री ।

राधास्वामी मात हुए और पित री ।।


(परम पुरुष पूरन धनी हुजूर स्वामीजी महाराज पावन जन्मदिन व पावन भंडारा समस्त सतसंग जगत व प्राणीमात्र को बहुत बहुत बधाई ।।🌹🌹**)




🙏🌹👏Radhasoami 👏🌹


🙏गुरू चरनन में बासा चाहत,

जग जीवन से नाता तोड.;

गुरूसेवा लगे अति प्यारी,

प्रेम रगं भीजत सरबोर;

राधास्वामी दया काज हुआ पूरा,

काल करम सिर दीना फोड़।


🙏🌹👏Radhasoami 👏🌹🙏🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿


No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...