31 अगस्त से 6 सितम्बर, 2021)
(पिछले दिन का शेष)
परम पूज्य हुज़ूर के निर्देश पर सभी ब्रांचों के सुपरमैन स्कीम I के बच्चों, बहनों तथा भाइयों ने कृषिकार्य के पश्चात् रिलेटिव मार्च पास्ट में भाग लिया। इस प्रकार सभी लोगों को नज़दीक से दर्शन करने के दौरान दया मेहर की वर्षा का अनुभव तथा परम दयालु वक्त़ संत सतगुरु की आँखों से आँखों का सम्पर्क होने पर अधिकतम लाभ प्राप्त हुआ।
सामान्य निर्देश-हेल्मेट, मास्क, चेस्ट-गार्ड तथा सामाजिक दूरी के अतिरिक्त समय समय पर विशेष निर्देश दिये गये कि रिलेटिव मार्च पास्ट के दौरान अपने हेल्मेट इस तरह रखें कि आँखें स्पष्ट रूप से दिखाई दें और जो लोग चश्मा लगाते हैं उन्हें चश्मा हटाने का हुक्म दिया गया जिससे परम पूज्य हुज़ूर की आँखों से आँखों का सम्पर्क होने का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। और सभी लोगों को यह विशेष निर्देश दिये गये हैं कि परम पूज्य हुज़ूर के खेत जाने या खेत से वापस आने के दौरान दयालबाग़ में दर्शनों के लिये कौन लोग मार्ग में खड़े हो सकते हैं।
प्रतिदिन सुबह व शाम के सतसंग के ऑडियो/वीडियो प्रसारण के अतिरिक्त रविवार का साप्ताहिक ई-सतसंग, प्रीतिभोज व सुपरमैन फ़ेज़ II के बच्चों की हेल्थ केयर पी.टी. का प्रसारण किया गया। जो भाई बहन दयालबाग़ आगरा- 282005 (उत्तर प्रदेश), भारत में व्यक्तिगत रूप से भाग नहीं ले सके थे उनके लिये ‘सुपरवाइज़्ड’ वर्चुअल मोड में प्रसारण हुआ।
प्रतिदिन सुबह व शाम 3 बजे सायरन बजने के बाद सतसंग से पहले व सतसंग के बाद परम पूज्य हुज़ूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब द्वारा स्वीकृत ’इवोल्यूशनरी (विकासशील) राधास्वामी जाप’ - ‘‘राधास्वामी सुमिरन ध्यान भजन से जनम सुफल, सुफलतर, सुफलतम करले/करिये’’ की रिकॉर्डिंग सुनवाई जाती है।
प्रतिदिन सुबह व शाम फ्रांस के प्रे. भा. मेलाराम जी द्वारा गाये गये शब्द ‘अतोला तेरी कर न सके कोई तोल’ के पश्चात् दयालबाग़ की प्रे.ब. डी. हुस्नारा द्वारा संगीत वाद्ययंत्रों के साथ मधुर स्वर में गाये इसी शब्द की रिकॉर्डिंग सुनवाई जाती है।
परम पूज्य हुज़ूर के प्रति अपना भावपूर्ण समर्पण, आत्मिक प्रेम और तड़प व उनके प्रकाशमान स्वरूप के प्रति अनन्य भक्ति को दर्शाता हुआ Prof. Dr. Anna Horastschek की कविता की गीतमय रिकॉर्डिंग प्रतिदिन सुबह व शाम के सतसंग के बाद सुनवाई जाती है। प्रतिदिन सुबह व शाम के सतसंग के पश्चात् ‘राधास्वामी मूल नाम’ की धुन सुनवाई जाती है।
प्रतिदिन सतसंग में अधिकतम उपस्थिति रखने वाली ब्रांच को सुबह व शाम के सतसंग में मंगलाचरण के पश्चात् पहला शब्द पढ़े जाने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
दिनांक 6.9.2021 को अधिकतम तापमान 360 तथा न्यूनतम तापमान 27० रहा।
दी न्यू आगरा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि॰
ई.36, न्यू आगरा, आगरा . 282005
फोन नंबर. 0562.2856267
ईमेल आईडी- newagrabank@gmail.com
1. कृपया अपने खातों में नामांकन सुनिश्चित करें।
2. अपने खातों में केवाईसी (आधार और पैन कार्ड) को अपडेट कराएँ।
3. अपने खाते को निष्क्रिय होने से बचाने के लिए कृपया अपने खातों में नियमित संचालन सुनिश्चित करें।
4. ऋण (कार ऋण, गृह ऋण, पेशेवर ऋण, निजी ऋण आदि) आकर्षक ब्याज दरों के साथ उपलब्ध हैं, कृपया शाखा प्रबंधक से संपर्क करें l
No comments:
Post a Comment