Tuesday, January 11, 2022

DEI के स्टूडेंट्स क़ो ड्रेस में आने का निर्देश

 आज शाम(11 January 2022) के खेतों में

 *Gracious Huzur* ने डायरेक्टर और रजिस्ट्रार साहब को बुलाकर यह निर्देश दिया कि छात्र और छात्राएं जो दयालबाग में पढ़ते हैं वह जब भी खेतों में आते हैं उनको संस्थान की यूनिफॉर्म में आना जरूरी है l इस संबंध में 2 दिन पहले भी अनाउंसमेंट हो चुका हैl अतःश्वेत नगर के सभी छात्र व छात्राएं जब भी खेतों की सेवा में जाएं, यह नोट करें की अपने संस्थान की जो यूनिफॉर्म है वह पहनकर ही जाएंl इसके अलावा मास्क और हेलमेट पहनना भी अनिवार्य है l 

     यदि कोई छात्र ऐसा नहीं करेगा तो पाठ में नाम आने पर उनको पाठ में शामिल नहीं किया जाएगा l

🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...