Tuesday, December 21, 2010

चौपाल===अब पाठक मोबाइल पर पढ़ सकेंगे समाचार पत्र


चौपाल
http://hindi.1bharat.com/?module=displaystory&story_id=664&format=html

अब पाठक मोबाइल पर पढ़ सकेंगे समाचार पत्र


नई दिल्ली 14 दिसंबर (भाषा) गीत फिल्मों तथा गेम्स के बाद अब बारी है समाचार पत्रों की जब पाठकों के समाने यह कागज के पन्नों से उतर कर मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगा और लोग देश विदेश की खबरों से पल पल अवगत होते रहेंगे।
वैल्यू सेवा प्रदाता सेलनेक्ट सल्यूशन्स ने एक ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया है जिसके जरिये समाचार पत्र अब मोबाइल फोन पर उपलब्ध होंगे।
सेलनेक्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय वैष्णवी ने पीटीआई को बताया हमने इस नई खोज को सेल पेपर्रं का नाम दिया र्र्है।
उन्होंने कहा हमने एक ऐसा मल्टी मीडिया प्रकाशन प्लेटफार्म तैयार किया है जिसके जरिये प्रकाशक अपने उत्पादों को स्क्रीन पर जारी कर सकेंर्र्गे।
वैष्णवी ने कहा एसएमएस प्रौद्योगिकी के अंतर्गत 160 कैरेक्टर के उलट एम पेपर पर पूरी कहानी चित्रों एवं ध्वनि सहित उपलब्ध होर्र्गी।
उन्हाेंने कहा कि इस योजना के तहत एक पैकेज में पांच चित्रों समेत 20 से 25 समाचार उपलब्ध होंगे।

सर्वाधिकार :१भारत.कोम

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...