Tuesday, December 21, 2010

HINDI BLOG TIPS




100 से ज़्यादा फॉलोवर वाले हिन्दी चिट्ठों का शतक

हिन्दी चिट्ठाकारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। चिट्ठाजगत संकलक पर 15000 से भी ज़्यादा पंजीकृत हिन्दी चिट्ठे इसकी जीती-जागती मिसाल है। अब एक गहन रिसर्च के बाद मैं आपके सामने एक और पुख़्ता सबूत पेश कर रहा हूं, जो यह साबित करेगा कि जो लोग हिन्दी ब्लॉगिंग को शैशवास्था में ही मानते हैं, वे गलत हो सकते हैं। मेरी रिसर्च का नतीजा है कि अब ऐसे हिन्दी चिट्ठों की संख्या 100 को पार कर चुकी है, जिनके 100 या उससे ज़्यादा फॉलोवर हैं।

किसी ब्लॉग के अधिक फॉलोवर बनने का सीधा सा अर्थ है कि वह ब्लॉग व्यापक जनसमुदाय में पढ़ा जाता है। उसकी सामग्री दूसरे पाठकों को पसंद आती है। ब्लॉग को फॉलो करने का अर्थ यह भी हुआ कि पाठक उसे अपने फ़ीड रीडर में सीधे ही पढ़ना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि जैसे ही उस ब्लॉग पर कोई पोस्ट आए, उसकी सूचना उन्हें फीड के जरिए मिल जाए।

शनिवार (18 सितम्बर 2010) को रात 8 बजे हिन्दी चिट्ठों पर रिसर्च के दौरान पता चला कि ऐसे चिट्ठों की संख्या 100 को पार कर चुकी है। सोचा कि इस खुशखबरी को सभी साथियों के साथ बांटा जाए। साथ ही उन चिट्ठों की सूची (लिंक के साथ) प्रकाशित की जाए, जिससे उन चिट्ठों को नहीं जानने वाले पाठक भी उनके बारे में जानकारी ले सकें। सूची इस तरह से है-
Hindi Blog Tips1086 followers
शब्दों का सफर544 followers
महाजाल पर सुरेश चिपलूनकर351 followers
हरकीरत ' हीर325 followers
दिल की बात325 followers
छींटें और बौछारें304 followers
ताऊ डाट इन260 followers
काव्य मंजूषा254 followers
मेरी भावनायें...255 followers
Vyom ke Paar...व्योम के पार244 followers
GULDASTE - E - SHAYARI241 followers
लहरें227 followers
ज़िन्दगी…एक खामोश सफ़र227 followers
पाल ले इक रोग नादां...222 followers
Rhythm of words...218 followers
प्रिंट मीडिया पर ब्लॉगचर्चा214 followers
अंतर्द्वंद214 followers
Hindi Tech Blog - तकनीक हिंदी में210 followers
उच्चारण205 followers
नीरज205 followers
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति205 followers
चक्रधर की चकल्लस204 followers
अमीर धरती गरीब लोग200 followers
गुलाबी कोंपलें197 followers
गत्‍यात्‍मक ज्‍योतिष196 followers
रेडियो वाणी191 followers
उड़न तश्तरी ....190 followers
कुछ मेरी कलम से188 followers
वीर बहुटी185 followers
ज्ञान दर्पण183 followers
मेरी रचनाएँ !!!!!!!!!!!!!!!!!183 followers
चाँद, बादल और शाम176 followers
KISHORE CHOUDHARY175 followers
सुबीर संवाद सेवा170 followers
स्पंदन SPANDAN167 followers
संवेदना संसार166 followers
प्राइमरी का मास्टर160 followers
स्वप्न मेरे................160 followers
" अर्श "158 followers
आरंभ157 followers
कुश की कलम155 followers
JHAROKHA148 followers
अमृता प्रीतम की याद में.....147 followers
ज़ख्म…जो फूलों ने दिये147 followers
आदत.. मुस्कुराने की145 followers
मनोरमा145 followers
महाशक्ति144 followers
Albelakhatri.com142 followers
कुमाउँनी चेली142 followers
शस्वरं142 followers
ज्योतिष की सार्थकता141 followers
मसि-कागद140 followers
हिंदी ब्लॉगरों के जनमदिन138 followers
कवि योगेन्द्र मौदगिल137 followers
ललितडॉटकॉम136 followers
saMVAdGhar संवादघर135 followers
गठरी135 followers
उल्लास: मीनू खरे का ब्लॉग134 followers
क्वचिदन्यतोअपि..........!132 followers
शब्द-शिखर132 followers
घुघूतीबासूती131 followers
संचिका131 followers
देशनामा130 followers
मेरी छोटी सी दुनिया129 followers
जज़्बात128 followers
बिखरे मोती128 followers
.......चाँद पुखराज का......127 followers
अनामिका की सदायें ...126 followers
मनोज125 followers
मुझे कुछ कहना है122 followers
सच्चा शरणम्122 followers
******दिशाएं******122 followers
आनंद बक्षी121 followers
नारदमुनि जी119 followers
BlogsPundit by E-Guru Rajeev118 followers
ज़िंदगी के मेले118 followers
Alag sa116 followers
बेचैन आत्मा116 followers
काव्य तरंग115 followers
मेरी दुनिया मेरे सपने114 followers
सरस पायस114 followers
नवगीत की पाठशाला114 followers
पिट्सबर्ग में एक भारतीय113 followers
काव्य तरंग110 followers
मुझे शिकायत हे110 followers
अदालत110 followers
काजल कुमार के कार्टून109 followers
अजित गुप्‍ता का कोना109 followers
हृदय गवाक्ष108 followers
Aaj Jaane ki Zid Na Karo108 followers
अंधड़ !106 followers
गीत मेरी अनुभूतियाँ105 followers
एक आलसी का चिठ्ठा104 followers
महावीर104 followers
रचना गौड़ ’भारती’ की रचनाएं103 followers
एक नीड़ ख्वाबों,ख्यालों और ख्वाहिशों का102 followers
कल्पनाओं का वृक्ष102 followers
ZEAL102 followers
MERA SAGAR101 followers
कुछ एहसास100 followers
'सतरंगी यादों के इंद्रजाल100 followers

कुछ ब्लॉग जो सामूहिक लेखन से या संग्रहित सामग्री से चलते हैं और जिनके फॉलोवर्स 100 से ज़्यादा हैं-


भड़ास blog1148 followers
रचनाकार387 followers
चिट्ठा चर्चा300 followers
नारी , NAARI299 followers
नुक्कड़291 followers
TSALIIM288 followers
हिन्दीकुंज279 followers
Science Bloggers' Association272 followers
हिन्दुस्तान का दर्द233 followers
चर्चा मंच230 followers
माँ !131 followers
चोखेर बाली227 followers
क्रिएटिव मंच-Creative Manch128 followers
ब्लॉग 4 वार्ता115 followers
ब्लॉगोत्सव २०१०106 followers

अब कुछ ऐसे ब्लॉग्स की सूची, जो इस सैकड़े के बेहद करीब हैं। हो सकता है कि इस पोस्ट के प्रकाशित होने के बाद आपके सहयोग से ये सभी शतक लीग में शामिल हो जाएं।

मुसाफिर हूँ यारों -99 followers
कुछ भी...कभी भी..97 followers
ज्ञानवाणी97 followers
आदित्य (Aaditya)97 followers
कथा चक्र97 followers
मानसी97 followers
"हिन्दी भारत"95 followers
चर्चा हिन्दी चिट्ठों की !!!93 followers
लावण्यम्` ~अन्तर्मन्`92 followers
समयचक्र92 followers
मा पलायनम !91 followers
Aawaaz90 followers
मेरे विचार, मेरी कवितायें90 followers
पराया देश88 followers
Shobhna: The Mystery88 followers
मानसिक हलचल87 followers
गुलज़ार नामा86 followers
THE SOUL OF MY POEMS86 followers
"सच में!"85 followers

कृपया नोट करें-

1. यह सूची शनिवार (18 सितम्बर 2010) को रात 8 बजे की स्थिति पर आधारित है। इस संख्या और फॉलोवर्स की वर्तमान संख्या में अंतर हो सकता है।

2. मैंने इस सूची में यथासंभव उन चिट्ठों को शामिल करने की कोशिश की है, जिन पर मैं लगातार विजिट करता हूं। अधिक फॉलोवर्स वाला अगर कोई चिट्ठा इस सूची से छूट रहा है, तो कृपया टिप्पणी में उसका ज़िक्र कीजिए, जिससे उसे इस सूची में शुमार किया जा सके।

3. फॉलोवर सुविधा केवल ब्लॉगर प्लेटफॉर्म वाले ब्लॉग्स पर ही उपलब्ध है। वर्डप्रेस या स्वयं की होस्टिंग वाले दूसरे कुछ ब्लॉग भी काफी बेहतर हैं, लेकिन उन्हें इस तुलनात्मक अध्ययन में शामिल नहीं किया जा सकता है।

हिन्दी ब्लॉग टिप्स को इस सूची में शीर्ष पर रखने के लिए सभी सुधि पाठकों का शुक्रिया अदा करता हूं।

इस श्रमसाध्य कार्य को पूरा करने में मुझे ताऊ रामपुरिया जी का अथक सहयोग मिला है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

अपडेटः टिप्पणियों से मिली जानकारी के बाद निम्नलिखित चिट्ठे उपरोक्त सूचियों में शामिल किए गए हैं-आरंभरचनाकारZEALक्रिएटिव मंचब्लॉगोत्सव २०१०Science Bloggers' Associationमेरी भावनायें...THE SOUL OF MY POEMSHindi Tech Blogनवगीत की पाठशालागीत मेरी अनुभूतियाँमहाजाल पर सुरेश चिपलूनकरकाव्य तरंग'सतरंगी यादों के इंद्रजालअंतर्द्वंदचक्रधर की चकल्लस


हैपी ब्लॉगिंग

क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
useful-things
info



102 COMMENTS:

M VERMA said...
गहनता से आपने अध्ययन किया है. आपके प्रयास के लिये साधुवाद. निश्चित तौर पर हिन्दी ब्लोगिंग का दायरा बढा है.
संगीता पुरी said...
हिंदी ब्‍लॉग जगत से जुडे लोगों के लिए अच्‍छी खुशखबरी है .. सभी चिट्ठाकारों को बधाई और शुभकामनाएं .. किसी ब्‍लॉग को फीड के माध्‍यम से कितने लोग पढते हैं .. इसे जानने की क्‍या विधि है ??
Ratan Singh Shekhawat said...
बढ़िया जानकारी |
आपके अध्ययन से पता तो चला कि हिंदी चिट्ठे तरक्की की और अग्रसर है :)
Suman said...
nice
रंजन said...
वाह क्या बात है.. वाकई गर्व की बात है...
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक (उच्चारण) said...
आशीष खंडेलवाल और ताऊ रामपुरिया का बहुत-बहुत आभार!
--
इस सूची से उन ब्लॉगर्स को भी प्रेरणा मिलेगी जिनके समर्थक 100 से कम हैं!
Arvind Mishra said...
गुड वर्क
बेचैन आत्मा said...
कठिन श्रम की सैगात है यह पोस्ट।
बेचैन आत्मा said...
इसमें हिन्द-युग्म और रचनाकार जैसे महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित ब्लॉग नहीं हैं!
ajit gupta said...
ब्‍लागिंग भी क्रिकेट के खेल की तरह होती जा रही है, पता नहीं किस-किस बात के रिकोर्ड बन जाते हैं? रोज नया रिकोर्ड। बहुत अच्‍छी जानकारी, बधाई।
Udan Tashtari said...
गज़ब गज़ब जानकारी लाते हो भई!
संजीव तिवारी .. Sanjeeva Tiwari said...
बड़े लोग बड़ी बातें आशीष भाई, शतक बनाने वाले ब्‍लॉगर भाईयो को हमारा नमस्‍कार. और उन्‍हें खोजने वाले आप और ताउ रामपुरिया जी को हमारा बारंबार प्रणाम. हम आपके मेल फीड रीडर हैं आपको एवं ताउजी को टिप्‍पणियां नहीं करते शायद इसीलिये इस पोस्‍ट में शामिल नहीं हो पाए. और ज्ञात हुआ कि पोस्‍ट पढ़ो ना पढ़ो, टिपियाओगे तभी लोग आपको याद करेंगें, जय हो ब्‍लॉगिंग.
प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI said...
बधाई ! आपको भी और सभी को !
खुशी तो होगी ही जब आपकी बात को इतने लोग सुन पा रहें हों !
वाणी गीत said...
इतने सारे लिंक्स की जानकारी एकत्र करना श्रमसाध्य है ...
निश्चित ही हिंदी ब्लॉगिंग में पाठकों और लेखकों की संख्या बढ़ रही है ...अवरोधों के बावजूद ..!
Gourav Agrawal said...
Great post :)
Gourav Agrawal said...
बेहतरीन पोस्ट है
ये नया एडिटर [http://hindi-store.tipsadda.com/search/label/write_google]देखा तो सोचा इक बार फिर से हिंदी में कमेन्ट कर दूँ
आपके कलेक्शन के लिए ये ब्लॉग भी जोड़ सकते हैं
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
zealzen.blogspot.com
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रावेंद्रकुमार रवि said...
इस जानकारी ने मन में एक सुखद अनुभूति का संचार किया!
आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) said...
@ बेचैन आत्मा जी, आपके सुझाए ब्लॉग सूची में शामिल हो चुके हैं, हिन्द युग्म के फॉलोवर की संख्या का पता नहीं चल पाया है।

@ संजीव तिवारी .. Sanjeeva Tiwari जी, आपके सुझाए ब्लॉग सूची में शामिल हो चुके हैं

@ Gourav Agrawal जी, आपके सुझाए ब्लॉग सूची में शामिल हो चुके हैं

सभी का आभार
हैपी ब्लॉगिंग
sidheshwer said...
हैप्पी ब्लागिंग !

ज्यादा फालोअर्स!
ज्यादा उम्दा ब्लाग!!!!

सभी को बधाई!
Shah Nawaz said...
वाह क्या बात है...बहुत खूब!
Raviratlami said...
सैकड़ा? आशीष आप तो हजारी एलीट श्रेणी में हैं - वो भी अकेले. बधाईयाँ. आपके दसहजारी श्रेणी में जल्द पहुँचने की शुभकामनाएँ.
वैसे यह सूची इतना तो इंगित करती ही है कि आप यदि डेडिकेशन, सिंसियरिटी से सब्सटेंशियल, लगातार कुछ न कुछ लिखते रहते हैं तो जनता नोटिस लेती ही है.
richa said...
गहन रिसर्च आशीष जी... सभी ब्लॉगर साथियों को बधाई और हिंदी ब्लॉग टिप्स को इस सूची के शीर्ष पे बने रहने के लिये बधाई...
जैसा की आपकी रिसर्च बता रही है हिंदी चिट्ठाकारी शैशवास्था से निकल कर परिपक्वता की तरफ़ क़दम बढ़ा चुकी है तो उम्मीद करती हूँ की ये परिपक्वता चिट्ठों के लेखन में भी दिखे... पिछले दिनों बहुत से ऐसे पोस्ट आये जो हिंदी ब्लॉग जगत की गरिमा को धूमिल करते से दिखे... सिर्फ़ लोगों को अपने ब्लॉग की ओर आकर्षित करने के लिये या ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिये ऐसे सनसनीखेज़ पोस्ट लिख कर हंगामा खड़ा करना हमारे हिसाब से नकारात्मक चिट्ठाकारिता है...
वैसे एक फायदा तो हमें भी हुआ आपकी इस सूची से, वो ये की बहुत से अच्छे लिंक्स मिल गये ... तो एक थैंक्स बोलना तो बनता है :)
Suresh Chiplunkar said...
क्या गजब का संयोग है… कुछ दिन पहले रवि रतलामी जी ने सब्स्क्राइबर संख्या के आधार पर एक पोस्ट लिखी और अब आपने फ़ॉलोअर्स की संख्या के आधार पर।

हिन्दी ब्लॉगिंग निश्चित ही तरक्की कर रही है, आपको और ताऊ जी को इस शानदार रिसर्च के लिये बधाई।
Anonymous said...
Good work.
Please add -
Creative Manch
http://www.cmindia.blogspot.com/
128 followers
thanks.
रवीन्द्र प्रभात said...
आशीष जी,
इसमें अभी और रिसर्च की गुंजाईश है, क्योंकि मेरे ब्लोगोत्सव-२०१० (http://utsav.parikalpnaa.com/)इसमें शामिल नहीं है जिसके १०५ फोलोवर हैं ऐसे कई ब्लॉग और छुट गए होंगे !
ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ said...
आशीष जी, बहुत श्रम से आपने पोस्ट तैयार की है, सर्वप्रथम इसके लिए बधाई स्वीकारें।
साथ ही एक छोटा सा निवेदन है, हो सके तो इसमें साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन को भी शामिल कर लें, यह भी एक सामुहिक ब्लॉग है और इसके फालाअर्स की संख्या फिलहाल 271 है।
निर्मला कपिला said...
आशीश जी आप ब्लाग जगत के लिये वरदान हैं इतना श्रम साध्य कार्य आपने और ताऊ जी ने किया उसके लिये आप बधाई के पात्र हैं। बहुत बहुत शुभकामनायें।
Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...
गज़ब मेहनती पुरुष हैं आप... इसके लिये भी कोई स्क्रिप्ट का प्रयोग किये तो बताईयेगा क्यूंकि मैनुअली ये सब ढूढना कितना मुश्किल रहा होगा..
क्रिएटिव मंच-Creative Manch said...
हिंदी ब्लागिंग नित नयी उंचाईयां छू रहा है


गहरी रिसर्च और अथक मेहनत के फलस्वरूप ही ऐसी संग्रहनीय पोस्ट तैयार हो सकती है ! आपके और ताऊ जी के श्रम की सराहना करता हूँ ! हार्दिक शुभ कामनाएं

[संभव हो तो हमारा ब्लॉग भी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं]
Pratik Maheshwari said...
आप की मेहनत के लिए शुभकामनाएं.. और यही कारण है कि आप शीर्ष पर हैं.. उसके लिए भी शुभकामना :)
रवीन्द्र प्रभात said...
एक सामूहिक चिट्ठा लखनऊ ब्लोगर एसोसिएसन इसमें शामिल नहीं है , जिसके फोलोवर की संख्या १४४ के आसपास है, संभव हो तो पूरी पड़ताल के बाद इसे पुनर्प्रकाशित करें , ताकि इसे प्रमाणिक होने का प्रमाण मिल सके !
anshumala said...
अच्छी पोस्ट एक दिन ऐसा आएगा जब आप बताएँगे की आप की तरह और कितने ब्लॉग के फालोवर हजार के ऊपर जा चुके है |
वन्दना said...
बहुत मेहनत की है आपने और आपको बहुत बहुत बधाई।
रवीन्द्र प्रभात said...
आशीष जी,
मेरे संज्ञान में एक और ब्लॉग है जिसके फोलोवर की संख्या २५४ है नाम है मेरी भावनाएं (http://lifeteacheseverything.blogspot.com/) इसे भी शामिल कर लें !
Parul said...
bahut bahut shubhkaamnayen :)
Vijay Kumar Sappatti said...
aashish ji , bahut gahra adhyayan kiya hai aapne, aapki research kaabile tareef hai ..
aur haa mere blog : poemsofvijay.blogspot.com ke followers 85 hai .. dekhte hai , ki jaldi se ye 100 paar ho jaaye
नवीन प्रकाश said...
विनम्रतापूर्वक आपको सूचित कर दूँ कि
http://computerlife2.blogspot.com/
Hindi Tech Blog - तकनीक हिंदी में
भी एक हिंदी ब्लॉग है जिनमे फोलोवर कि संख्या २०९ है .
और एक बात ये आपके ब्लॉग के अल्वा दूसरा तकनीकी ब्लॉग है जिसके फोलोवर कि संख्या २०० से ज्यादा है .
राजभाषा हिंदी said...
बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
समझ का फेर, राजभाषा हिन्दी पर संगीता स्वरूप की लघुकथा, पधारें
Manish Kumar said...
पहले तो इतनी मेहनत करना और सूची में अव्वल रहने की बधाई। ये दिखाता है कि हिंदी ब्लॉग टिप्स लोगों की जरूरत को पूरा कर रहा है।

जहाँ तक फौलोवर्स से हिंदी ब्लागों तक पहुँचने के माध्यम की बात है तो आपको साथ में इन बिंदुओं पर भी विचार करना चाहिए

क्या फौलोवर्स की संख्या प्रति दिन साइट पर मिलने वाली हिट्स में सीधा संबंध है? हिंदी ब्लाग्स में कईयों की ये भी स्थिति है कि नंबर आफ फालोवर्स की संख्या से हिट्स की संख्या काफी कम है। दरअसल किसी भी ब्लॉग की प्रसार संख्या को नापने के ब्लॉगरों के पास दो टूल हैं एक तो ई मेल सब्सक्रिप्सन और दूसरे फालावर्स। पर इनकी संख्या बढ़ने का असर साइट को मिलने वाली हिट्स पर होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो फिर या तो ऐसे लोग फालवर्स और सब्सक्राइबर तो बन जाते हैं पर ब्लाग पर आते नहीं।

ब्लागर्स का फौलोवर प्लेटफार्म गूगल या ब्लागर्स पर ब्लाग लिखने वाले लोगों तक ही सीमित है.। आपने इस सूची में फेसबुक के लोकप्रिय एप्पलिकेशन नेटवर्क ब्लाग्स का प्रयोग करने वालो को शामिल नहीं किया है। जहाँ गूगल वाला एप्लिकेशन ब्लॉगरों के बीच बेहद लोकप्रिय है वहीं नेटवर्क ब्लाग्स का एप्लीकेशन वैसे पाठकों को भी शामिल कर लेता है जो गूगल और ब्लाग्स से सीधे ना जुड़े होने के बावजूद फेसबुक से जुड़े हैं व हिंदी प्रेमी हैं। नेटवर्क ब्लाग्स से आए फालावर्स को भी जोड़ लें तो आपका ये आंकड़ा आसानी से १५० पहुँच जाएगा।
रावेंद्रकुमार रवि said...
नवगीत की पाठशाला के 113 अनुसरणकर्त्ता हैं!
Science Bloggers Association said...
'साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन' के फालाअर्स की संख्या 271 है।
vinay said...
आशीश जी और ताउ रामपुरिया जी,आप लोगो के गहन शोध,सराहनिय है।
पं.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
आशीष जी, आपकी तथा ताऊ की इस विषय में की गई मेहनत वाकई काबिलेतारीफ है.....
दिगम्बर नासवा said...
गहन अध्ययन ...
अजय कुमार झा said...
वाह वाह ! ये तो मेरे लिए बडे ही गर्व और खुशी की बात है ..और हिंदी ब्लॉगिंग के लिए भी है ..बहुत बहुत धन्यवाद आशीष भाई
नरेश सिह राठौड़ said...
आपकी इस मेहनत को सलाम | बहुत दिन बाद ये पोस्ट आई है वो भी एक अच्छी खबर लेकर | बधाई हो |
दर्शन लाल बवेजा said...
अच्छी पोस्ट एक दिन ऐसा आएगा जब आप बताएँगे की आप की तरह और कितने ब्लॉग के फालोवर हजार के ऊपर जा चुके है |
"अर्श" said...
जाने कितनी बार मैंने आशीष जी को परेशान किया है अपने ब्लॉग की परेशानियों को लेकर ... और हमेशा ही ये मुझे उस परेशानी से निकलते रहे हैं... शुक्रिया उसके लिए तो पहले आपको..... इस तरह का विश्लेषण आप ही कर सकते हैं .. इस म्हणत को सलाम हुज़ूर...

1 comment:

  1. bahut acchi jankari hai sir mera blog www.hinditakneekdarpan.blogspot.in kripya prakat ho

    ReplyDelete

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...