Wednesday, June 9, 2021

चाय : वाह से आह तक (1960--2021)

 पत्नियों का विकास क्रम .......(1960 to 2021 )😇


1960 में 


पति :- एक कप चाय..!!

पत्नी - (पहले से... लिए खड़ी मिलती थी)

................

1970 में


पति :- एक कप चाय.!!

पत्नी :- अभी लाई जी...

..................

1980 में


पति :- एक कप चाय..!!

पत्नी :- लाती हूँ..।

....................

1990 में 


पति :- एक कप चाय..!!

पत्नी :- ला रही हूँ , थोड़ा सब्र रखो...एकदम से रेल मत हो जाओ....

....................

2000 में 


पति :- एक कप चाय..!!

पत्नी :- लाऊँगी अभी..सीरियल में... ब्रेक आने दो...क़भी घूमने जाओ तो बाहर से भी पी लिया करो....हमेशा सिर पर चढ़े रहते हो...

......................

2010 में 


पति :- एक कप चाय..!!

पत्नी :- हल्ला न करो, देती हूँ... नहीं तो खुद ही बना के पी लो...कामचोर कहीं के.....एक काम नहीं होता तुमसे...बिलकुल अपनी माँ पर गए हो...

..........................

Now a days - 2021

पति :- एक कप चाय..!!

पत्नी :- क्या कहा.....??


पति :- एक कप चाय बनाने जा रहा था, सोचा तुमसे भी.. पूछ लूँ.., पियोगी क्या..??

पत्नी:- तो इसमें पूछने वाली कौन सी बात है... अक्ल नहीं होगी तुमको इस जन्म में.... औऱ हाँ चार बिस्किट भी देना चाय के साथ...सिर दर्द कर रहा है सुबह से......

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...