Friday, June 25, 2021

सफर आसान कैसे हो?

 🌹*"चींटी इतनी छोटी है! उसको यदि मुम्बई से पूना यात्रा करनी हो, तो लगभग ३-४ जन्म लेना पड़ेगा। 

🌹लेकिन यही चींटी पूना जाने वाले व्यक्ति के कपड़े पर चढ़ जाये, तो सहज ही ३-४ घण्टे में पूना पहुँच जाएगी कि नहीं! 

🌹ठीक इसी प्रकार अपने प्रयास से भवसागर पार करना कितना कठिन है! पता नहीं, कई जन्म लग सकते हैं। 

इसकी अपेक्षा यदि हम सतगुरु का हाथ पकड लें, और उनके बताये सदमार्ग पर श्रद्धापूर्वक चलें, तो सोचिये कितनी सरलता से वे आपको सुख, समाधान व अखण्ड आनन्दपूर्वक भवसागर पार करा सकते हैं !!"*

🌹वे लोग कितने सौभाग्यशाली हैं, जिनके जीवन में सतगुरु  जी भी हैं।

🌹🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...