Sunday, June 13, 2021

कोरोना काल से त्रस्त की मदद

 🙏🙏राधास्वामी🙏 / 🙏गुजारिश🙏 सहायता 🙏🙏


🙏सभी सतसंगी भाई बहनों से मै निवेदन करता हूँ कि कोरोना महामा✌️✌️री के कारण हमारे बहुत से सतसंगी भाई बहनों पर मुसीबत आई है ऐसी बहुत सी बहन है जिनके पति की मृत्यु हो गई है और बच्चे छोटे है, या बुर्जग है उनके ऊपर आर्थिक संकट आ गया है या अन्य बहुत सी परेशानी का सामना कर रहे हैं, 

तो हम सबको उनकी हर तरह से मदद करनी चाहिए, जिसको जहाँ भी पता चले, जिस तरह से मदद कर सकते हैं जरूर करें

इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी मै समझता हूँ ब्रांच सेक्रेटरी, व जिला सेक्रेटरी साहिबान की है, 

राधास्वामी सतसंग सभा का यह प्रवधान है कि किसी भी सतसंगी को कोई आर्थिक परेशानी है तो सभा या रीजन उनकी मदद करेंगे, 

उसका फोरमेट भी सभा ने जारी किया हुआ है, 

जो नये ब्रांच सेक्रेटरी बने हैं वह समझ लें सभी

ऐसे कोई भी भाई बहन है आपकी ब्रांच में तो पहले आप अपनी ब्रांच स्तर पर उनकी हर सम्भव मदद करें, या अपने रीजनल सेक्रेटरी साहब के मारफत उनका फार्म भरकर सभा को भेजें, 

इसके अधिक मै समझता हूँ कि सभी सतसंगी भाई बहन को ऐसे सतसंगी भाई बहन की हर तरह से मदद करनी चाहिए जो किसी भी परेशानी में है, 

मुझे इन प्रे०ब०की मुसीबत सुन कर बहुत दुख हुआ कि इनके पति की कोरोना से मृत्यु हो गई और एक छोटा सा बच्चा है  जिबिका का कोई साधन नहीं है तो वह अपने इस यूट्यूब लिंक को जिबिका का साधन बनना चाहती है  और भी ऐसे बहुत से भाई बहन होगें

राधास्वामी दयाल से प्रार्थना है कि उन पर दया व मेहर की नजर करें, 

सभी सतसंगी भाई बहन इस सेवा में बढ चढ कर भाग लेगें इसी आशा के साथ सभी को 🙏राधास्वामी

🙏इस विषय में किसी भाई बहन को और कुछ राय देनी हो आप मुझे कभी भी कौल कर सकते हैं आपका सम्मान है

जी०एस० पाठक

6397831325

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...