Thursday, December 9, 2010

पत्रकारिता कोश - 2011 के प्रकाशन हेतु नामों का संकलन


पत्रकारिता कोश - 2011 के प्रकाशन हेतु नामों का संकलन

E-mailPrintPDF
मुंबई। समकालीन हिंदी साहित्य व पत्रकारिता की विविध जानकारियों से परिपूर्ण "पत्रकारिता कोश " के 11वें अंक के प्रकाशन हेतु मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र - पत्रिकाओं / समाचार चैनलों, आदि के साथ - साथ उनमें कार्यरत लेखक - पत्रकारों / कवि - साहित्यकारों / स्वतंत्र पत्रकारों / प्रेस फोटोग्राफरों /  कैमरामैनों / प्रेस संगठनों / फीचर एजेंसियों / पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों, आदि के नाम व पते संकलित किए जाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। लगभग 700 पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका का प्रकाशन जनवरी, 2011 में होगा।
सभी संबंधितों से अनुरोध है कि वे अपना व अपने समाचारपत्र-पत्रिकाओं, चैनलों, वेबसाइटों, आदि का संपूर्ण विवरण संपादक, पत्रकारिता कोश, भारत पब्लिकेशन, प्लॉट नं. 4-जे-7, शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई- 400 043. के पते पर  15 जनवरी, 2011 तक निश्चित रुप से भेज दें ताकि उसे  "पत्रकारिता कोश" के नए संस्करण में शामिल किया जा सके। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल 09224169416 / 09820120912 / 09324893849 पर अथवा ई-मेलः aftaby2k@hotmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। प्रेस

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...