Thursday, December 9, 2010

कैफी आजमी के जीवन पर film

आजमी के जीवन पर फिकैफी ल्म

Kaifi Azmi
Vote this article
Up (0)
Down (0)
Ads by Google
शेयर बाजार  ShareKhan-FirstStep.com
स्टॉक मारकेट की एक्सपर्ट सलाह.
ऊर्दू के मशहूर शायर और प्रगतिशील लेखक संघ के प्रमुख स्तंभ कैफी आजमी की जीवनी 'याद की रहगुजर' पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है।

उनकी पुत्री एवं बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजामी ने कहा कि उनकी मां द्वारा लिखी गई इस पुस्तक पर फिल्म बन सकती है।

शबाना ने कहा, " 'याद की रहगुजर' किताब पर कुछ लोगों ने फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है।" उन्होंने पिछले हफ्ते ही इस पुस्तक का मराठी संस्करण पेश किया था।

शबाना ने कहा, " 'याद की रहगुजर' को लोग काफी पसंद करते हैं। अमेरिका के 14 विश्वविद्यालयों तथा दक्षिण एशियाई संस्थानों में भी इस पुस्तक को चुना गया है।"

'याद की रहगुजर' पर शबाना के पति एवं प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर एक नाटक 'कैफी और मैं' तैयार कर चुके हैं। इस नाटक का देश और विदेश में कई बार मंच

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...