आजमी के जीवन पर फिकैफी ल्म

Vote this article
ऊर्दू के मशहूर शायर और प्रगतिशील लेखक संघ के प्रमुख स्तंभ कैफी आजमी की जीवनी 'याद की रहगुजर' पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है।
उनकी पुत्री एवं बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजामी ने कहा कि उनकी मां द्वारा लिखी गई इस पुस्तक पर फिल्म बन सकती है।
शबाना ने कहा, " 'याद की रहगुजर' किताब पर कुछ लोगों ने फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है।" उन्होंने पिछले हफ्ते ही इस पुस्तक का मराठी संस्करण पेश किया था।
शबाना ने कहा, " 'याद की रहगुजर' को लोग काफी पसंद करते हैं। अमेरिका के 14 विश्वविद्यालयों तथा दक्षिण एशियाई संस्थानों में भी इस पुस्तक को चुना गया है।"
'याद की रहगुजर' पर शबाना के पति एवं प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर एक नाटक 'कैफी और मैं' तैयार कर चुके हैं। इस नाटक का देश और विदेश में कई बार मंच
उनकी पुत्री एवं बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजामी ने कहा कि उनकी मां द्वारा लिखी गई इस पुस्तक पर फिल्म बन सकती है।
शबाना ने कहा, " 'याद की रहगुजर' किताब पर कुछ लोगों ने फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है।" उन्होंने पिछले हफ्ते ही इस पुस्तक का मराठी संस्करण पेश किया था।
शबाना ने कहा, " 'याद की रहगुजर' को लोग काफी पसंद करते हैं। अमेरिका के 14 विश्वविद्यालयों तथा दक्षिण एशियाई संस्थानों में भी इस पुस्तक को चुना गया है।"
'याद की रहगुजर' पर शबाना के पति एवं प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर एक नाटक 'कैफी और मैं' तैयार कर चुके हैं। इस नाटक का देश और विदेश में कई बार मंच
No comments:
Post a Comment