Tuesday, December 14, 2010


7 "अनोखी" माँ

PrintPDF
माँ! यह छोटा सा शब्द अपने अंदर एक पूरी दुनिया और कई जीवन समेटे हुए है.यह लेख उन महिलाओं को समर्पित है जिन्होनें हर मुश्किल को दरकिनार करते हुए अपनी संतान को जन्म दिया.
सबसे कम उम्र की माँ
mumbai-26-11.jpg

पेरू की लिना मेडिना की उम्र तब 5 वर्ष की थी. एक दिन उसके अभिभावक उसे डॉ. गेराल्डो लोज़ाडा के पास ले गए. उन्होने कहा कि - "डॉक्टर देखिए इस बच्ची का पेट कैसे बढ गया है. इस पर प्रेत का साया है!" डॉ. गेराल्डो ने सोचा लिना के पेट में कोई गांठ होगी, लेकिन जल्द ही उनको उनकी सालों की प्रैक्टिस का सबसे बड़ा झटका लगा.  लिना गर्भवती थी और उसका आँठवा महिना चल रहा था. 14 मई 1939 को लिना ने एक स्वस्थ बच्चे [2.7 किलो] को जन्म दिया. उस बच्चे का नाम गेराल्डो रखा गया. सालों तक वह यही जानता था कि लिना उसकी बहन है!

लिना ने अपने बच्चे के पिता का नाम हमेशा गुप्त ही रखा.  

सबसे अधिक उम्र की माँ 
mumbai-blasts-1993.jpg

राजोदेवी. राजोदेवी की 40 साल की प्रार्थना आखिरकार रंग लाई और उन्होने नवम्बर 2008 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. उस समय राजोदेवी की उम्र थी 70 वर्ष. राजोदेवी जाहिर है काफी खुश थी. उन्होने कहा था कि वे अपनी संतान को स्तनपान भी कराएंगी. 

सबसे अधिक उम्र में जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली माँ
Kargilwar.jpg

ओमकारी पँवार. 70 वर्षीय ओमकारीबाई की चाह थी कि वह बेटे को जन्म दे. उनके पति चरणसिंह पँवार को भी अपना वारिस चाहिए था. चरणसिंह ने अपना सबकुछ बेचकर ओमकारीबाई का आईवीएफ ट्रीटमेंट करवाया. आखिरकार उनकी चाह पूरी हुई. ओमकारी बाई ने जुड़्वा बच्चों को जन्म दिया -  एक लड़का और एक लड़की.

सबसे कम कद की माँ
indian-chinese-war-1962.jpg

स्टेसी हेराल्ड. इनकी लम्बाई है 2 फूट 4 इंच. बस! क्या इतनी कम ऊँचाई वाली महिला माँ बन सकती है? कदापि नहीं. चिकित्सकों ने यही कहा था. लेकिन स्टेसी ने उनकी बात अनसुनी कर दी. उन्होनें दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है और वह फिर से गर्भवती हैं. और उनके पति विल हेराल्ड काफी खुश हैं. वैसे विल की ऊँचाई भी जान लीजिए - 5 फूट 9 ईंच. 

दुनिया की पहली "पुरूष" माँ 
parliament_attack.jpg

थोमस बीटी. थोमस जन्म से महिला थी, लेकिन बाद में हार्मोन परिवर्तन और अंग परिवर्तन करवाकर वह पुरूष बन गई. लेकिन थोमस के शरीर में गर्भाशय की मौजूदगी रही. थोमस कानूनी रूप से पुरूष है लेकिन उसने 29 जून को एक कन्या को जन्म दिया. अब उसकी चाह एक और बच्चे को जन्म देने की है.


सबसे अधिक बच्चों की माँ 
indo-pakistan_war_1948.jpg

वेलेंटाइना वास्सिलेव.  रूस की इस महिला ने सन 1725 से लेकर 1765 तक कुल 69 बच्चों को जन्म दिया था. कुल 27 बार उनकी प्रसुति करवाई गई. उन्होने 16 जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया, 7 बार तीन बच्चों को एक साथ, और 4 बार चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया.

सबसे अधिक बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली माँ 
mumbai-blasts-7-11.jpgनाद्या सुलेमान डेनिस. इनको लोग ओक्टोमोम भी कहते हैं. जनवरी 2009 को नाद्या ने एक साथ 8 बच्चों को जन्म दिया था. नाद्या के द्वारा 8 बच्चों को एक साथ जन्म देने की खबर विश्व मीडिया में छा गई थी. जहाँ कई लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे वहीं कई ऐसे लोग भी थे जो नाद्या का विरोध भी करने लगे. आखिर नाद्या पहले से ही 6 बच्चो की माँ है और जिस समय उसने 8 अन्य बच्चो को जन्म दिया तब उसके पास कमाई का कोई जरिया भी नहीं था.

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...