Monday, August 16, 2021

पंजाब हरियाणा यूपी और दिल्ली के सतसंगियों के सूचनार्थ 0509 के लिए

 राधास्वामी


*दिनांक 5 सितंबर 2021 को प्रात: 11:00 बजे* एक Virtual Placement Camp का आयोजन किया जा रहा है। इसका विवरण इस प्रकार है:


1. यह कैम्प सभी चार रीज़न्स, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश के लिए आयोजित किया जा रहा है।


2. इसमें भाग लेने के लिए वही अभ्यर्थी योग्य होंगे जो 25 अगस्त 2021 तक अपना पंजीकरण करा लेंगे।


3. इसमें भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ब्रांच सेक्रेटरी के माध्यम से अपना बायो-डाटा DEI-APAC representative तक पहुँचा दें। बायो-डाटा को प्रे.भा. रविंदर ढल जी के WhatsApp नंबर 9810700982 पर भेजा जा सकता है।


4. वर्ष 2021 में DEI से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी अपना बायो-डाटा किसी भी फ़ैकल्टी मेंबर, अथवा DEI-APAC खेत ऑफ़िस, दयालबाग़ के माध्यम से भेज सकते हैं।


5. ध्यान रहे कि बायो-डाटा को ऊपर बताए गए माध्यम से ही भेजें। सीधे भेजे गए बायो-डाटा पर विचार नहीं किया जाएगा।


6. दिनांक 25 अगस्त 2021 तक पंजीकृत हुए सभी अभ्यर्थियों के विवरण DEI-APAC टीम द्वारा जाँचे जाएंगे और अभ्यर्थियों की योग्यता व इच्छित नौकरी के आधार पर वर्गीकृत कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


7. कृपया ध्यान दें कि केवल सत्संगी enablers ही इच्छुक अभ्यर्थियों के साथ बातचीत कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कैम्प के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी को 2-3 enablers के साथ जोड़ा जाएगा।


8. इस कैम्प में कंपनियाँ भाग नहीं लेंगी और ना ही किसी का on spot placement किया जाएगा। 


9. कार्यक्रम के बाकी विवरण शीघ्र ही सूचित किए जाएंगे।


राधास्वामी

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...