Sunday, August 8, 2021

अपील सुझाव

 🙏राधास्वामी🙏 / अपील  सुझाव 🙏



सभी ब्रांच सेक्रेटरी साहिबान, व महिला ऐसोसिएशन सेक्रेटरी, युथ ऐसोसिएशन सेक्रेटरी साहिबान, वर्तमान व भूतपूर्व सभी से🙏🌹


🙏जैसा कि आप सभी ने कल पढा होगा शादी के विषय में मैने एक अपनी राय आप सभी से सेयर की थी निवेदन कीया था और आप सभी सतसंगी भाई बहन व बच्चों की राय व सुझाव मागे थे, तो

दयालबाग मैरिज पंचायत की सीनियर काउंसलर एक आदरणीय प्रे०बहन जी ने कुछ सुझाव शादीयों के सम्बन्ध में मुझे दीये और कहा कि आप सभी को इस बारे में बतायें, 

तो जो सुझाव उन प्रे०बहन जी ने दीये है उन सुझावों को मै आप तक भेज रहा हूँ सभी ग्रुपों के माध्यम से

🙏साथ ही निवेदन भी कर रहा हूँ कि आप सभी इस पर पूरी तरह से अमल करें, 


🙏बच्चों की शादीयां करना एक बहुत ही संवेदनशील मामला होता है, इसको सतसंगी भाई बहन हलके में ना लीया करें, 

🙏शादी जब हम सतसंग में करते हैं तो ऐसा कोई काम ना करे कि सतसंग का नाम खराब हो, 

शादी में सतसंगी और गैर सतसंगी सभी लोग सामिल होते हैं, तो अगर शादी सतसंग सिद्धांतों के अनुसार हम करते हैं तो शादी में शामिल गैर सतसंगी लोगों पर हमारे सतसंग की शिक्षा का बहुत असर पड़ता है, और साथ ही राधास्वामी दयाल खुश होते हैं, यह बात आप लोग अपने दिल और दिमाक में विठालें 

🙏शादीयों में सतसंगी लोग व बच्चे लोग बहुत सी गलतीयां करते हैं, जो सतसंग के हिसाब से सतसंग शिक्षा के हिसाब से ठीक नहीं है, 

उन आदरणीय प्रे०बहन जी ने जो प्रेम नगर दयालबाग में रहती है,मुझे सुझाव दिया कि सभी ब्रांच सतसंग के पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है और वह यह जिम्मेदारी ले और इस जिम्मेदारी को निवाहे,

ब्रांच में सतसंग के बाद या सतसंग के पहले सभी सतसंग युथ को यह सारी बातें समझाये कि आप सभी सतसंग सिधान्तों के अनुसार चलेगें और कोई भी ऐसा काम या कोई भी ऐसी बात कभी नहीं करेंगे जिससे आपके माता पिता व सतसंग का नाम खराब हो, 

शादीयों के मामले में अपनी बात अपने माता पिता को बता कर अपने माता पिता की बात को मानें और सतसंग शिक्षा के अनुसार ही अपना जीवन यापन करें और सतसंग मे सतसंग शिक्षा के अनुसार सतसंग सिधान्तों के अनुरूप शादी करने से हम अपने सतसंग की शिक्षा का असर आसानी से दूसरे लोगों पर डाल सकते है,आदि बातें बच्चों को अवश्य समझाते रहे, 

🙏इस तरह की मीटिंग ब्रांच सेक्रेटरी साहिबान अपनी अपनी ब्राचों में कम से कम हप्ते में एक बार अवश्य करें, इसमें सभी ब्रांच सेक्रेटरी, महिला ऐसोसिएशन सेक्रेटरी, युथ ऐसोसिएशन सेक्रेटरी अपने भूतपूर्व सेक्रेटरी साहिबान को शामिल करके उन से मदद लें उनको अनुभव भी अधिक होगा, 

🙏और शायद आप को याद हो तो ,नहीं तो मैं आप सभी को याद दिलाता हूँ कि राधास्वामी सतसंग सभा ने हुज़ूर सतसंगी साहब जी के मार्गदर्शन में 2010 में एक प्रस्ताव पास कीया था जिसमें बच्चों को चार भागों में बाट कर बच्चों के प्रति यह सब ब्राचों में करने के आदेश दीये हुऐ है, अगर किसी को चाहिए तो इसकी कापी मुझसे ले सकते हैं, जिसको चाहिए मुझे कौल करें मै भेज दूगां, 

🙏सभी ब्रांच सेक्रेटरी साहिबान से मै निवेदन करता हूँ, उन सीनियर काउंसलर मेरिज पंचायत दयालबाग प्रे०बहन जी की तरफ से कि आप उन प्रे०बहन जी का सम्मान करेंगे और उनके सुझावों के अनुसार अपनी अपनी ब्राचों में यह शुरू करेंगे इसी आशा के साथ सभी को 

🙏राधास्वामी🙏


🙏किसी को मेरी सेवा की आवश्यकता हो तो मैं हाज़िर हूँ

इस विषय पर आप कोई भी और कोई सुझाव देना चाहे तो आप मुझे कभी भी कौल करें, 

🙏जी०एस० पाठक

       6397831325

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...