Sunday, August 8, 2021

कोरोना से रहें सावधान

सभी से निवेदन है की पहले से ज्यादा* *सतर्कता रखें*


*शहर में किसी भी हॉस्पिटल में जगह नहीं है*


*सारी पहचान पैसा कुछ भी काम नहीं आ रहा है*


*सिर्फ और सिर्फ अपने आप को*

*बचाना ही एक मात्र उपाय है*


*सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें*

*01  कोई भी खाली पेट न रहे*

*02  उपवास न करें*

*03  रोज एक घंटा धूप लें*

*04  AC का प्रयोग न करें*

*05  गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें*

*06  सरसों का तेल नाक में लगाएं*

*07  घर में कपूर वह गूगल जलाएं*

*08  आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें*

*09  दालचीनी का प्रयोग करें*

*10  रात को एक कप दुध में हल्दी डालकर पिये*

*11  हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं*

*12  घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें*

*13  सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं*

*14  फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं*

*15. आंवला किसी भी रुप में चाहे अचार*

       *मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।*


*यदि आप Corona  को हराना चाहते हो तो*

*कृप्या करके ये सब अपनाइए।*

*हाथ जोड़ कर प्रार्थना है आप सबसे,*

*आगे अपने जानने वालों को भी यह जानकारी भेजें।*

*दूध में हल्दी आपके शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा।*


*🙏🏼 सभी से मेरी अपील है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें*


*कोरोना भगाओ जागरूकता बहुत ही महत्वपूर्ण*अभियान 

      *कृपया सभी को साझा करें ..*

*कोयंबटूर ई एस आई अस्पताल*

 *141/141 इससे ठीक हो गए और घर लौट आए।*


● *पानी में थोड़ी काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस और अदरक का एक टुकड़ा मिलाएं और पानी को उबालकर पिएं।*


● *यदि हम दिन में 2 या 3 बार इसको पीते हैं, तो हम वायरल या बैक्टीरियल संक्रमणों से प्रभावित नहीं होंगे।*


● *एक विशेष रासायनिक प्रतिक्रिया तब बनती है :-*

*जब अदरक, काली मिर्च और नींबू के रस को पानी में मिलाकर उबाला जाता है।*


● *यह नया रासायनिक परिवर्तन किसी भी बुरे वायरस और बैक्टीरिया को मार देगा। कोरोना नामक इस भ्रम के बारे में कैसे पता चलता है जो दिन-प्रतिदिन अपने आणविक आकार को बदलता है? चिकित्सा जगत खालीपन से घूर रहा है।*

● *अदरक, काली मिर्च और नींबू त्रिमूर्ति हैं जो भविष्य में सभी जादू वाइरस राक्षसों को नष्ट कर देंगे, चाहे इस कोरोना जादू की तरह कितने नए जादूगर हों।*


● *कर्नाटक में कोरोना रोग को नियंत्रित करने के लिए*

*"अदरक, काली मिर्च और नींबू के रस*

*का उपयोग किया जा रहा हैं*


 *कूर्ग और मदिकेरी जैसे शहर,जो उच्च गुणवत्ता की काली मिर्च पैदा करते हैं, सभी कर्नाटक में हैं।  कर्नाटक में भी यही प्रयोग से कोरोना मुक्ति पा रहे है।*


*आप इस पोस्ट को किसी भी फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर सकते हैं ..।*


      *अदरक, नींबू, काली मिर्च  हर जगह उपलब्ध हैं। अगर यह अद्भुत, सरल चिकित्सा  दुनिया के सभी देशों में जाता है तो हम सभी कोरोना ग्रस्त पीड़ित को हराने में सहयोग कर  सकतें हैं ....*🙏🏼🙏🏼


*अगर हर एक व्यक्ति,इस मैसेज की पालना करता है,, तो निश्चित कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते है।*


   🙏🏻 *जनहित में होकर उपयोगी भी है* 🙏🏻

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...