Tuesday, June 1, 2021

दयालबाग़ समाचार

अभी चेयरमैन साहब SNC के द्वारा निम्नलिखित आदेश आया है:

 *गुरु महाराज का निर्देश:*


" सब लोग अपने-अपने ड्यूटी पर टाइम से पहुंचे"l 11:00 बजे ब्लॉक पंच अपने-अपने ब्लॉक के सभी घरों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि किसी निवासी को कोई समस्या तो नहीं है यदि है तो उसका समाधान करें और इसकी रिपोर्ट *GRACIOUS HUZUR* को 12:00 बजे पेश की जाएगीl 

राधा स्वामीl

[6/1, 12:43] Deepa Mumma New: राधास्वामी

 कृपया ध्यान दें


 अब से कनेक्टिंग टाइम 2.30 बजे  दोनों टाइम सुबह व शाम ई सत्संग का होगा ।


 यदि आप निर्धारित समय सीमा के बाद लॉगिन करते हैं तो

 आपका प्रसारण  ब्लॉक कर दिया जाएगा


 पूरी कार्यवाही के दौरान पांच उपदेशी सत्संगियों को कैमरे की सीमा के भीतर होना होगा।


 अगर पांच सत्संगी दिखाई नहीं दे रहे हैं तो प्रसारण अवरुद्ध हो जाएगा


 सभी लोगों को नाक से ठुड्डी तक मास्क व पूरी तरह से ढका हुआ हेलमेट पहनना आवश्यक है

 सामाजिक दूरी बनाए रखें


 नही तो किसी पर भी हब पर कार्रवाई की जा सकती है


 ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए भी यदि आप डिस्कनेक्ट करते हैं और फिर से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको फिर से ऑडियो नहीं मिलेगा



 ये हैं नई गाइडलाइंस🙏🏻

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...