Wednesday, July 21, 2021

मालिक संदेश

🥀. *यदि किसी सत्संगी को दुःख में देखो तो उसका सहारा बनने की कोशिश करो। क्योंकि मालिक को वही शख्स प्यारा लगता है जो उसके प्यारों की मदद करता है*।


🥀.  *यदि स्वयं को मालिक के चरणों में अर्पित कर रखा है, तब आपका कोई काम अधूरा नहीं रहेगा। क्योंकि अब आपका काम मालिक की जिम्मेदारी बन जाता है*।


🥀. *वह सत्संगी बहुत अच्छा है जो मालिक को याद करता है और वह सत्संगी बड़भागी है जिसे मालिक याद करते हैं*।


🥀. *यदि सत्संगी की विनती में उसकी अंतरआत्मा की पुकार भी शामिल हो जाये तो मालिक की कार्रवाई भी फ़ौरन होगी*।


🥀. *किसी सत्संगी द्वारा आपको या फिर आपके विषय में भला-बुरा कहे जाने पर इतना जरूर समझ लें कि उसमें मालिक की रजा शामिल है और उसमें तुम्हारा कोई विशेष लाभ छिपा हुआ है*।


🥀. *सुरत की जुबां से किया गया सुमिरन विशेष कर लाभकारी होता है*।


🥀. *अंतर की आँख न भी खुले कोई बात नहीं लेकिन सुमिरन, ध्यान, भजन में कभी भी कोताही  न हो, बाकी मालिक स्वयं देखेंगे*।


🥀. *किसी सत्संगी की गलती देखने से बेहतर है कि स्वयं के दोष दूर करने में समय व्यतीत करें*।



                         एक  खरीदें एक मुफ्त पाएं"_*


*_देखने में यह एक Marketing लगती है, लेकिन_*

 *ऐसी ही कुछ मार्केटिंग हमारे जीवन मे भी स्है???*


जब हम *क्रोध* खरीदते हैं। तो हमें *एसिडिटी* मुफ्त में मिल जाती है।।

जब हम *ईर्ष्या* खरीदते हैं। तो *सिरदर्द* मुफ्त में मिल जाता है।। 

जब हम *नफरत* खरीदते हैं। तो *अल्सर* मुफ्त में मिल जाता है।।

जब हम *तनाव* खरीदते हैं। तो *रक्तचाप*  मुफ्त में मिल जाता है।।

ऐसे ही जब हम बातचीत से *विश्वास* खरीदते हैं। तो *दोस्ती* मुफ्त में प्राप्त हो जाती है।।

जब हम *व्यायाम* खरीदते हैं। तो अच्छा *स्वास्थ्य* मुफ्त में प्राप्त जाता है।

जब हम *शांति* खरिदते हैं। तो हमें *समृद्धि* मुफ्त में प्राप्त हो जाती है।।

जब  हम *ईमानदारी* खरिदते हैं, तो अच्छी *नींद* मुफ्त में प्राप्त हो जाती है।।

जब हम *प्यार भाव* खरीदते हैं। तो हमें सभी अच्छे गुणों के साथ *ईश्वर की कृपा* प्राप्त हो जाती है। अब ये हम पर निर्भर करता है।। कि हमें क्या खरीदना चाहिए

 जब हम *सत्संग* खरीदते हैं। तो हमें *शांति* मुफ्त में प्राप्त हो जाती है।


राधास्वामी 🙏🏻🙏🏻💐💐🙏🏻🙏💐💐




: 💥💥💥💥💥 💥💥💥💥💥

💥 *राधास्वामी नाम, ध्यान, भजन से* 💥

*💥🌹।।जनम अनमोल कर ले।।🌹💥*

💥💥💥💥💥 💥💥💥💥💥

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...