Saturday, July 31, 2021

दयालबाग़ आजकल

 👉 👉 👉 *!! सूचना !!* 👈  👈 👈


*दयालबाग के अन्दर लाईन में दर्शन के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश हैं जिसका सभी सख्ती से पालन करें :*


👉 *1.* जो लोग खेतों पर March past कर चुके हैं, वे दयालबाग के अन्दर या कहीं और लाईन में खड़े न हों।

👉 *2.* जो लोग खेतों के समय किसी अन्य ड्यूटी या सेवा की वजह से खेत नहीं जा सके, वे दयालबाग के अन्दर लाईन में खड़े हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि ड्यूटी का अभिप्राय SNC या सभा / सोसाइटी की ड्यूटी या सेवा से है।

👉 *3.* जिन लोगों की ड्यूटी SNC / सरपंच या पंच ने खेतों के समय मोहल्ला सुरक्षा में लगाई है, वे भी अपनी गली में खड़े हो सकते हैं। यह नियम विशिष्ट रूप से प्रेम नगर के लिए है।

👉 *4.* जिन लोगों का घर Gracious Huzur के walk करने के रास्ते पर है, केवल वे ही लोग खड़े हो सकते हैं जो वृद्ध हैं या medical reason की वजह से खेत नहीं जा सके या कहीं और duty पर हैं।


कृपया सभी लोग -

*इन नियमों का पालन करें।*

                             *राधास्वामी*

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...