Monday, July 5, 2021

आनंद

 *🌻त्याग में आनंद !*🌻 कृष्ण मेहता 


एक साधु किसी नगरी में रहता था| और प्रभु-भजन करता था| लोग उनका सम्मान करते

थे| उन्हे जब-तब कोई न कोई वस्तु भेंट किया करते थे| एक दिन साधु ने अपने शिष्य से कहा - चलो बेटे ! किसी और नगर में चले| शिष्य ने कहा - नहीं,गुरु महाराज !! यहाँ बहुत चढ़ावा चढ़ता है| कुछ पैसे जमा हो जाये, फिर चलेंगे।


गुरु ने कहा- पैसे जमा करके क्या करेगा? हमें पैसे नहीं जमा करने !!


दोनों चल पड़े। शिष्य ने कुछ पैसे जमा कर रखे थे। उन्हें अपनी धोती में बांध रखा था|

चलते-चलते मार्ग में नदी पड़ गयी। एक नौका वहां थी| नौकवाला पार ले जाने के दो आने

मांगता था| साधु के पास पैसे नही थे| शिष्य देना नही चाहता था| दोनों बैठ गे। दोपहर

हो गयी,संध्या हो गयी,रात हो गयी| वे बैठे थे| रात को नाविक अपने घर जाने लगा तो

बोला - “बाबा ! तुम कब तक बैठे रहोगे? यह जंगल है,रात को सिंह इस किनारे पानी पीने आता है।अन्य पशु भी आते हैं| वे तुम्हें मार डालेंगे|”


शिष्य ने कहा--- “तुम हमें पार ले चलो”

नाविक ने कहा- ‘मैं तो दो-दो आने लिए बिना नही ले जा सकता”


शिष्य को सिंह के विचार से डर लगा ! धोती से चार आने निकालकर बोला - “अच्छा,

नहीं मानता तो ले !”


नाविक चार आने लेकर उन्हें पार ले गया| दुसरे पार पहुँचकर शिष्य ने कहा— “देखा गुरुवर ! आप तो कहते थे कि पैसा इकठ्ठा करने की आवश्यकता नही?”


*गुरूजी ने हँसते हुए कहा - सोच कर देख बेटा ! पैसा एकत्र करने में तुम्हें सुख नही मिला| पैसे देने से मिला।* 


*👉सुख त्याग में है,एकत्र करने नही।*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...