Saturday, July 31, 2021

दयालबाग़ समाचार

  (29 जून से 5 जुलाई, 2021)


            परम गुरु हुज़ूर डा. एम. बी. लाल साहब का भंडारा सोमवार दिनांक 5 जुलाई, 2021 को मनाया गया। आरती सुबह कुआँ न. 4 (धान की नर्सरी) पर कृषिकार्य के दौरान तथा भंडारा शाम को डेरीबाग़ में कृषिकार्य के दौरान मनाया गया।


            जनरल पार्टी के भाई बहनों ने सुबह शाम दोनों समय कृषिसेवा की जो कि दयालबाग़ की मॉडर्न हेल्थकेयर हैबिटैट का अभिन्न अंग है। उन्होंने निर्देशानुसार दोनों समय पाइप लाइन, लाल ज़मीन, सिंचाई नहर, सिकन्दरपुर, पंजाबीफ़ार्म, कुआँ न. 4 तथा भंडारा ग्राउण्ड पर काम किया। धान की पौध लगाने की विशेष सेवा 3 जुलाई से प्रारम्भ हुई तथा भंडारा सप्ताह में भी जारी रही व 7 जुलाई तक चली। अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के भाई बहनों को भी इस विशेष सेवा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कृषिकार्य के दौरान नौवल (कोविड-19) महामारी से बचाव के लिये आवश्यक सावधानियों का सख़्ती से पालन किया गया।


            सुपरमैन इवॉल्यूशनरी स्कीम में रजिस्टर्ड बच्चों ने प्रतिदिन अपने माता/पिता/अभिभावक/मैनेजर्स के साथ कृषि सेवा में भाग लिया। कृषिकार्य के दौरान सभी लोगों को गौशाला का शुद्ध व स्वास्थ्यवर्द्धक गर्म दूध, अमृतपेय सेवा के एवज़ में कम क़ीमत पर दिया गया।


            1 जुलाई को 15 वें अन्तर्राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर स्फ़ीहा ने 15000+ पौधा रोपण किया। इस अवसर पर टेली कॉन्फ़रेंसिंग के माध्यम से जुड़े 100 से अधिक लोकेशंस में पौधे लगाये गये। मेंबर्स और वालेन्टियर्स द्वारा राजाबरारी एस्टेट के रातामाटी, मध्य प्रदेश, भारत में वनीकरण के प्रयास किये गये। मुख्य समारोह दयालबाग़ में परम पूज्य हुज़ूर एवं पूजनीया रानी साहिबा की पावन उपस्थिति में यूथ कैंप शेड के पीछे, पंजाबी फ़ार्म में मनाया गया।


 (क्रमशः)


 

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...