Friday, July 16, 2021

सतगुरु से प्रीति

 जो दिल से भजन सुमिरन करते हैं, वह अन्तिम सांस भी सतगुरु की गोद में लिया करते हैं,         


मेरे अऀग सऀग सदा रहना मेरे सतगुरु जी,                

हे मेरे मालिक, आप की दया व मेहर से हमसब सतसंग से जुड़े हुए हैं, आप के चरणों में प्राथना है कि यह जुड़ाव हमेशा बना रहे, इस बेनती के साथ आप सभी को प्रेम पूरवक इस नये दिन की शुभकामनाएं, इस भरोसे के साथ कि आप सभी की रात, सुखभरी नीऀद वाली रही है,                    


  सतगुरु जी के चरणों में प्राथना है कि वो हमसब को, पूरे सतसंग परिवार को तथा सरबत जगत को सदा अपनी छत्रछाया में रहने देने की क्रिपा करें ताकि इस मुश्किल समय से जल्दी ही निजात मिले, आप सभी को हार्दिक राधास्वामी 🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...