Monday, September 20, 2021

कृपा दृष्टि हम पर करें,*

 🌺*प्यार दे कर जो हमें*

*विदा हुए संसार से,*

*आओ उनका*

*स्वागत करें आज से।*


*वो हुए पुरखो में शामिल*

*जो कभी थे साथ में,*

*आज से नमन करेंगे*

*हम मन के द्वार से*।


*पितर चरण में नमन करें,*

*ध्यान धरें दिन रात।*

*कृपा दृष्टि हम पर करें,*

*सिर पर धर दें हाथ।*


*ये कुटुम्ब है आपका,*

*आपका है परिवार।*

*आपके आशिर्वाद से,*

*फले - फूले संसार।*


*भूल -चूक सब क्षमा करें,*

*करें महर भरपूर।*

*सुख सम्पति से घर भरें,*

*कष्ट करें सब दूर।*


*आप हमारे हृदय में,*

*आपकी हम संतान।*

*आपके नाम से हैं जुड़ी*,

*मेरी हर पहचान।*

*सभी पितरो को सादर*

🙏🙏🏻*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...