Monday, September 27, 2021

चोर मन का चोर

 🙏❣❣🙏 / अध्यात्म


एक संत के घर रात चोर घुसे। घर में कुछ भी न था। सिर्फ एक कंबल था, जो संत ओढ़े लेटा हुआ था। सर्द रात, पूर्णिमा की रात। संत रोने लगा,  क्योंकि घर में चोर आएँ और चुराने को कुछ नहीं है, इस पीड़ा से रोने लगा। 


उसकी सिसकियां सुन कर चोरों ने पूछा कि भई क्यों रोते हो?


न रहा गया उनसे। 


उस संत ने कहा  कि आए थे— कभी तो आए, जीवन में पहली दफा तो आए.!!!  यह सौभाग्य तुमने दिया.!! मुझ संत को भी यह मौका दिया.!! लोग संतों के यहां चोरी करने नहीं जाते, सम्राटों के यहां जाते हैं। तुम चोरी करने क्या आए,  तुमने मुझे सम्राट बना दिया.!!


क्षण भर को मुझे भी लगा कि अपने घर भी चोर आ सकते हैं।

ऐसा सौभाग्य.!! लेकिन फिर मेरी आंखें आंसुओ से भर गई हैं।

मैं रोका बहुत कि कहीं तुम्हारे काम में बाधा न पड़े।


लेकिन न रुक पाया, सिसकियां निकल गईं, क्योंकि घर में कुछ है नहीं। तुम अगर जरा दो दिन पहले खबर कर देते तो मैं इंतजाम कर रखता। दुबारा जब आओ तो सूचना तो दे देना। 

मैं गरीब आदमी हूं। दो—चार दिन का समय होता तो कुछ न कुछ मांग—तूंग कर इकट्ठा कर लेता।


अभी तो यह कंबल भर है मेरे पास, यह तुम ले जाओ। और देखो इनकार मत करना। इनकार करोगे तो मेरे हृदय को बड़ी चोट पहुंचेगी।


चोर तो घबड़ा गए, उनकी कुछ समझ में ही नहीं आया।

ऐसा आदमी उन्हें कभी मिला न था।चोरी तो जिंदगी भर से की थी, मगर आदमी से पहली बार मिलना हुआ था। भीड़— भाड़ बहुत है, आदमी कहां.?! शक्लें हैं आदमी की, आदमी कहां.?! 


पहली बार उनकी आंखों में शर्म आई, हया उठी। और पहली बार किसी के सामने नतमस्तक हुए, मना नहीं कर सके। 


मना करके इसे क्या दुख देना, कंबल तो ले लिया। लेना भी मुश्किल.!! इस पर कुछ और नहीं है।


कंबल छूटा तो पता चला कि संत निर्वस्त्र है। कंबल ही ओढ़े हुए था, वही एकमात्र वस्त्र था— वही ओढ़नी, वही बिछौना। लेकिन संत ने कहा. तुम मेरी फिकर मत करो, मुझे नग्न रहने की आदत है। 


और तुम तीन मील चल कर गांव से आए, सर्द रात, कौन घर से निकलता है। कुत्ते भी दुबके पड़े हैं। तुम चुपचाप ले जाओ और दुबारा जब आओ मुझे खबर कर देना।


चोर तो ऐसे घबड़ा गए कि एकदम निकल कर बाहर हो गए। जब बाहर हो रहे थे तब संत चिल्लाया कि सुनो, कम से कम दरवाजा बंद करो और मुझे धन्यवाद दो।


आदमी अजीब है, चोरों ने सोचा। और ऐसी कड़कदार उसकी आवाज थी कि उन्होंने उसे धन्यवाद दिया, दरवाजा बंद किया और भागे। 


फिर संत खिड़की पर खड़े होकर दूर जाते उन चोरों को देखता रहा और उसने एक गीत लिखा— जिस गीत का अर्थ है कि, 

"मैं बहुत गरीब हूँ, मेरा वश चलता तो आज पूर्णिमा का चाँद भी आकाश से उतार कर उनको भेंट कर देता। कौन कब किसके द्वार आता है आधी रात।

यह आस्तिक है। इसे ईश्वर में भरोसा नहीं है, लेकिन इसे प्रत्येक व्यक्ति के ईश्वरत्व में भरोसा है। कोई व्यक्ति नहीं है ईश्वर जैसा।

लेकिन सभी व्यक्तियों के भीतर जो धड़क रहा है, जो प्राणों का मंदिर बनाए हुए विराजमान है, जो श्वासें ले रहा है।

उस फैले हुए ईश्वरत्व के सागर में इसकी आस्था है।


फिर चोर पकड़े गए। अदालत में मुकदमा चला। वह कंबल भी पकड़ा गया। 


और वह कंबल तो जाना—माना कंबल था। वह उस प्रसिद्ध संत का कंबल था। मजिस्ट्रेट तत्‍क्षण पहचान गया कि यह उस संत का कंबल है— तो तुम उस गरीब संत के यहां से भी चोरी किए हो।


संत को बुलाया गया। 

और मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर संत ने कह दिया कि 

यह कंबल मेरा है और तुमने चुराया है, तो फिर हमें और किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है। उस आदमी का एक वक्तव्य, हजार आदमियों के वक्तव्यों से बड़ा है। 


फिर जितनी सख्त सजा मैं तुम्हें दे सकता हूँ दूँगा। फिर बाकी तुम्हारी चोरियाँ सिद्ध हों या न हों, मुझे फिकर नहीं है। उस एक आदमी ने अगर कह दिया...।

चोर तो घबड़ा रहे थे, कांप रहे थे, पसीना—पसीना हुए जा रहे थे।


संत अदालत में आया। और संत ने आकर मजिस्ट्रेट से कहा कि नहीं, ये लोग चोर नहीं हैं, ये बड़े भले लोग हैं। मैंने कंबल भेंट किया था और इन्होंने मुझे धन्यवाद दिया था। 


और जब धन्यवाद दे दिया, बात खत्म हो गई। मैंने कंबल दिया, इन्होंने धन्यवाद दिया। इतना ही नहीं, ये इतने भले लोग हैं कि जब बाहर निकले तो दरवाजा भी बंद कर गए थे। यह आस्तिकता है। 


मजिस्ट्रेट ने तो चोरों को छोड़ दिया। क्योंकि संत ने कहा. इन्हें मत सताओ, ये प्यारे लोग हैं, अच्छे लोग हैं, भले लोग हैं। 


संत के पैरों पर गिर पड़े चोर और उन्होंने कहा हमें दीक्षित करो। वे संन्यस्त हुए। और संत बाद में खूब हंसा। 

और उसने कहा कि तुम संन्यास में प्रवेश कर सको इसलिए तो कंबल भेंट दिया था। 


इसे तुम पचा थोड़े ही सकते थे। इस कंबल में मेरी सारी प्रार्थनाएं बुनी थीं। इस कंबल में मेरे सारे आराधनाओं की कथा थी। यह कंबल नहीं था।


जैसे कबीर कहते हैं झीनी—झीनी बीनी रे चदरिया.!! ऐसे उस संत ने कहा प्रार्थनाओं से बुना था इसे। इसी को ओढ़ कर ध्यान किया था। इसमें मेरी समाधि का रंग था, गंध थी। 


तुम इससे बच नहीं सकते थे। यह मुझे पक्का भरोसा था, 

कंबल ले आएगा तुमको भी। और तुम आखिर आ गए। 

उस दिन रात आए थे, आज दिन आए। 


उस दिन चोर की तरह आए थे, आज शिष्य की तरह आए।

मुझे भरोसा था।..............


हरि बोल 🙏🌹

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...