Monday, September 20, 2021

सुख में भी सुमिरन करें

 (GH Discussion with Children on CRC Annual Function on 31-3-2013 )


पूज्य हुजूर ने बच्चो से कहा . आप सब खाइये , मै देखूगा कि कौन ज्यादा चाव से खाता है , फिर पूछा- यह कौन खा रहा तुम कौन हो ?

एक बच्चे ने कहा सुभाष यादव , हुजूर ने फरमाया नहीं सुभाष यादव , तो किसी ने नाम रख दिया है । यह जो तुम बोल रहे हो वह कौन बोल रहा ?

 मन , मस्तिष्क या कोई और ?

 एक बच्चे ने कहा मन l

हुजूर ने फरमाया नहीं ! मन के अन्दर जो छिपा हुआ है , वह किसी दूसरे बच्चे ने कहा – मालिक हुजूर ने खुश हो कर कहा सभी मालिक के अंश हैं ।

 राधास्वामी मत की खोज क्या है ? यही तो कि कौन है अन्दर ? मालिक का एक अंश आप को अब कभी भी डर लगे तो राधास्वामी नाम लीजिये , डर गायब हो जायेगा ।

. यदि कभी मार पिटाई हो रही है आप घबराते हैं तो राधास्वामी नाम लीजिये तो मार पिटाई कम होगी या बिल्कुल भी मार पिटाई नहीं होगी।

यह भी फरमाया- " दुख में सुमिरन सब करे सुख में करे न कोय जो सुख में सुमिरन करे तो दुख कोहे को होय " अगर सुख में भी सुमिरन करें तो दुख होगा ही नहीं । राधास्वामी

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...