Sunday, September 5, 2021

आत्महत्या सबसे बड़ा अपराध

 RS

अजबपुर ब्रांच सेक्रेटरी प्रेमी भाई संजीव कुमार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के दृष्टिगत ग्रेसियस हुज़ूर का आदेश।



"आत्महत्या किसी सतसंगी द्वारा किया गया सबसे बड़ा अपराध है और इसलिए संबंधित व्यक्ति उपदेशी सत्संगी होने के बावजूद कम से कम कुछ समय के लिए प्रेत योनि में जीवन गुजारेगा; अन्यथा उपदेशी होने के कारण वह अधिकतम चार जीवन काल में मुक्त हो जाता।

जिला सेक्रेटरी द्वारा एक शोक सभा आयोजित की जाय जो प्रस्तावित शोक सभा में भाग लेने के लिए ब्रांच के अधिकतम उपदेशी सत्संगियों को बुलाये और सभी सतसंगी मिलकर हुज़ूर राधास्वामी दयाल के चरण कमलों में प्रार्थना करें कि वे दयाल उस सतसंगी की सजा को अधिकतम सीमा तक कम कर दें।"



यू पी प्रेसीडेंट साहब का निर्देश


प्रेसीडेंट साहब ने कहा है कि पूरे जिले से सत्संगियों को बुलाकर शोकसभा का सतसंग करें। अगर दूर की ब्रांच से सतसंगी न आ पाएं तो पास की ब्रांचों के  सतसंगी अवश्य सतसंग में हिस्सा लें। इस प्रार्थना में अधिक सतसंगी शामिल होने चाहिए।


अतः सत्संगियों से निवेदन है कि सभी सतसंगी अवश्य आएं।


शोकसभा व प्रार्थना सतसंग प्रेमी भाई सजीव कुमार के निज  निवास ग्राम पछायांगांव में 5 सितंबर 2021 रविवार को प्रातः 10 बजे होगा। कृपया अधिकतम संख्या में सतसंग में भाग लेने का कष्ट करें।


हार्दिक राधास्वामी

गुरु प्रताप सिंह

ज़िला सेक्रेटरी इटावा

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...