Saturday, September 25, 2021

धान की कटाई सेवा

 विशेष / धान की कटाई


अनुमति प्राप्त क्षेत्र के 70 वर्ष से कम आयु के सभी सतसंगी भाई बहन जो शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा खाँसी, ज़ुकाम, बुखार के लक्षणों से रहित हैं वे दयालबाग़ में 17 अक्टूबर, 2021 को भंडारे के अवसर पर धान की फसल काटने/झाड़ने की सेवा के लिए आ सकते हैं।


जो लोग खाँसी, ज़ुकाम व बुखार से रहित हैं उन्हें ब्रांच स्तर पर सेंटर इंचार्ज/ ब्रांच सेक्रेटरी/ रीजनल सेक्रेटरी या रीजनल प्रेसीडेन्ट से मेडिकल फ़िट्नेस का प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है।

          सतसंगियों की मेडिकल फ़िटनेस की जाँच उक्त कोई भी अधिकारी किसी ऐसे डाक्टर के द्वारा करवाएँ जिनके पास कम से कम MBBS की डिग्री हो (तथा रजिस्ट्रेशन नं. आदि हो)।


राधास्वामी 

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...