Tuesday, November 9, 2021

11 नवंबर का सेलिब्रेशन

 *जैसा कि  S. N. C. की तरफ से प्रोग्राम आया है उसके अनुसार 11 नवंबर का दिन दयालबाग में बहुत भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगाl


 इस संबंध में मोहल्लों में शाम के समय लाइटिंग की जाएगी और जैसा बसंत पर मोहल्लों को सजाया जाता है उसी तरह से सजावट की जाएगीl इस बार यह तय किया गया है कि हर ब्लॉक पंच अपने-अपने ब्लॉक  की सजावट करवाएगा अतः सभी पंच साहबान से प्रार्थना है कि कल रात तक इस काम को पूरा करवाने का प्रयास करेंl जो सामान मोहल्ले में सजावट का है उसके लिए सरपंच साहब से बात कर लेl**


*सभी निवासियों से भी प्रार्थना है की इस शुभ अवसर पर सभी अपने घरों के आगे पीछे सफाई रखें एवं अपने अपने घरों के बाहर भी सजावट कर लेंl जिन लोगों ने घरों के बाहर लाइट लगा रखी है उसको भी चेक कर लेंl


 मोहल्ले के सभी यूथ वॉलिंटियर्स अपने-अपने ब्लॉक में यथासंभव सहयोग करेंl समय कम है अतः आप सभी मिलकर इस काम को पूरा करने में मदद करेंl*

🙏🏻🙏🏻**


🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿✌🏼🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...