Tuesday, November 9, 2021

11 नवंबर का सेलिब्रेशन

 *जैसा कि  S. N. C. की तरफ से प्रोग्राम आया है उसके अनुसार 11 नवंबर का दिन दयालबाग में बहुत भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगाl


 इस संबंध में मोहल्लों में शाम के समय लाइटिंग की जाएगी और जैसा बसंत पर मोहल्लों को सजाया जाता है उसी तरह से सजावट की जाएगीl इस बार यह तय किया गया है कि हर ब्लॉक पंच अपने-अपने ब्लॉक  की सजावट करवाएगा अतः सभी पंच साहबान से प्रार्थना है कि कल रात तक इस काम को पूरा करवाने का प्रयास करेंl जो सामान मोहल्ले में सजावट का है उसके लिए सरपंच साहब से बात कर लेl**


*सभी निवासियों से भी प्रार्थना है की इस शुभ अवसर पर सभी अपने घरों के आगे पीछे सफाई रखें एवं अपने अपने घरों के बाहर भी सजावट कर लेंl जिन लोगों ने घरों के बाहर लाइट लगा रखी है उसको भी चेक कर लेंl


 मोहल्ले के सभी यूथ वॉलिंटियर्स अपने-अपने ब्लॉक में यथासंभव सहयोग करेंl समय कम है अतः आप सभी मिलकर इस काम को पूरा करने में मदद करेंl*

🙏🏻🙏🏻**


🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿✌🏼🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...