Saturday, November 6, 2021

उपदेश संबंधित सूचना*

 🙏🏻🎤🎤🎤🎤🙏🏻

            *आगरा सिटी ब्रांच *


 *

 

*मार्च 2022 में जोनल भंडारे के अवसर पर उपदेश लेने के इच्छुक भाई बहनों को सूचित किया जाता है कि ब्रांच में पहले व दूसरे उपदेश के फॉर्म भरने की कार्यवाही 06-12-2021 से 14-12-2021 तक होगी।*


१- जिन भाई बहनों ने उपदेश के लिए आवेदन करना है, वे जिस सेवा में भाग लेते है, वे अपने इंचार्ज से सेवा का प्रमाण पत्र बनवाकर अपने साथ लेकर आएंगे।


 २- जो भाई-बहन आगरा के बाहर से आकर आगरा सिटी ब्रांच में शामिल हुए हैं वह अपनी पिछली ब्रांच से सतसंग और सेवा का अपना पिछला रिकॉर्ड उस ब्रांच के सेक्रेटरी से भी बनवाकर अपने साथ लेकर आएंगे।


३- पहले उपदेश के लिए फार्म जमा करते समय शादीशुदा बहनें अपने पति को और अविवाहित बहनें   अपने पिता को अपने साथ लेकर आएंगी।

इसमें कोई ढील नहीं है 


४- सभी जिज्ञासु भाई बहनों से निवेदन है कि वे खेतों की सेवा में नियमित रूप से भाग लें और अपनी हाज़िरी भी ब्रांच के वालंटियर्स से अवश्य लगवायें। खेतों की सेवा और सत्संग की हाजिरी न होने पर उपदेश की कार्यवाही नहीं हो पाएगी।

५- उपदेश की कार्रवाई केवल जनरल पार्टी की हाज़िरी के आधार पर ही होगी 

राधास्वामी

नानकराम आसवानी 

सेक्रेटरी,आगरा सिटी ब्रांच

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...